सड़क हादसों में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर करें काम : भजनलाल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें सरकार, प्रशासन और जनता सभी का योगदान जरुरी है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर काम करें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर इनको शीघ्र सही किया जाए और प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए। शर्मा सीएमआर में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जागरूकता अभियान
सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जाएं। इसके अन्तर्गत स्कूलों, कॉलेजों और ऑफिसों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग, साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर सहित तमाम प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। 

सड़कों पर नहीं हो अवैध रूप से पार्किंग
सीएम ने कहा कि ब्लैक स्पॉट को तुरंत सही करने के लिए विशेष योजना बनाएं। सड़क दुर्घटना में जिम्मेदारी तय कर संबंधित विभाग कार्रवाई करें। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग हाइवे पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सड़क पर किसी भी वाहन की अवैध रूप से पार्किंग नहीं हो। सड़क सुरक्षा में कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थाओं को सम्मानित करें।

 

By admin