183 आरएएस के तबादले, 17 दिन बाद 80 की फिर बदली

जयपुर। राजस्थान में तबादलों पर हटे प्रतिबंध को सरकार ने 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। अब इस समयावधि तक तबादले हो सकेंगे। पूर्व में सरकार ने 1 से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया था, लेकिन मंत्रियों से समयावधि कम होने और तबादलों की प्रक्रिया इस दौरान पूरी नहीं होने का फीडबैक सरकार को मिला था। इसके बाद शाम समयावधि बढ़ाने के आदेश प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी किए हैं। 

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी तक प्रदेश में विभिन्न विभागों में करीब तीन लाख तबादले होने की उम्मीद है। यह आदेश निगमों, मंडलों, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू रहेगा। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा में तबादलों पर प्रतिबंध अनवरत जारी रहेगा।

 

By admin