सिनर्जी शिखर सम्मेलन का उद्देश्य अकादमिक जगत और उद्योग के बीच गैप को खत्म करना

वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड स्थित चकसिकंदर के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली में सिनर्जी सम्मिट: ब्रिजिंग एकेडमीया एंड इंडस्ट्री का आयोजन उद्योग-संस्थान के बीच पारस्परिक सहयोग स्थापित किए जाने के उद्देश्य से 22 नवंबर को किया गया था.

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय वैशाली तथा जिला प्रशासन के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में वैशाली जिला में स्थापित प्रमुख उद्योगों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में 50 से 60 प्रमुख उद्योगों ने हिस्सा लिया. इसमें ब्रिटानिका इंडस्ट्री, अनमोल इंडस्ट्री लिमिटेड, सोना बिस्किट लिमिटेड, एक्सेल पेपर पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, नेशनल प्लास्टो प्रोडक्ट लिमिटेड, नारायणी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, जि.एन.सी. फैब्रिक प्राइवेट लिमिटेड, अम्रपाली फ़ूड लिमिटेड, आसमा फ़ूड एण्ड बेबरेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स गोदरेज एग्रो लिमिटेड, ट्रेडवेल इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हुए. 

मौके पर उपस्थित मंत्री महोदय ने बताया कि राज्य के सात निश्चय के तहत सभी इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियमित शिक्षा हेतु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के अनुसार डिपार्टमेंटल लैबोरेट्रीज तथा छात्र-छात्राओं में संवाद-दक्षता हेतु उच्च कोटि का लैंग्वेज-लैब स्थापित किया गया है. उद्योग की मांग के अनुसार नए-नए पाठ्यक्रम एवं सेंटर आफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है.

सभी संस्थाओं में उद्यमिता हेतु स्टार्टअप सेल आदि स्थापित की गई है. संस्थाओं में इंस्टीट्यूशन डेवलपमेंट सोसाइटी की स्थापना की गई है, जिसमें उद्योग के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया गया है ताकि संस्थान के विकास में मंतव्य प्राप्त किया जा सके. सरकार के द्वारा कंसल्टेंसी पॉलिसी भी लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य उद्योगों को टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन प्रदान किया जाना है. साथ ही उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऐप्स आदि विकसित किया जाना है. संस्थान एवं उद्योग एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों के सहभागिता से ही राज्य का विकास संभव है. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम दोनों एक दूसरे के आवश्यकता को समझें और उसे पूरा करें. अपने रोचक संबोधन में मंत्री जी ने सभा में उपस्थित सभी को उत्साहित किया.



By