सौम्या और काव्यांश ने जीते जैन शतरंज प्रतियोगिता के खिताब

जयपुर। सौम्या जैन और काव्यांश जैन ने अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर महावीर स्कूल में जैन सोशल ग्रुप महानगर और चेस पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जैन शतरंज प्रतियोगिता में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया।

टूर्नामेंट के डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन के अनुसार महिला वर्ग में शिविका सरावगी दूसरे, श्रेयांशी जैन तीसरे, वाणी जैन चौथे और शनाया जैन पांचवें स्थान पर रहीं, जबकि पुरुष वर्ग में चेतन्य जैन, मुदित जैन, संदीप गोलछा और पर्व ठोलिया क्रमश: दूसरे से पांचवें स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार कोठारी, महावीर शिक्षा परिषद के कोषाध्यक्ष महेश काला, राजस्थान जैन युवा सभा के महामंत्री विनोद जैन और दिगम्बर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के महामंत्री महावीर बाकलीवाल ने पुरस्कार प्रदान किए।

By admin