स्कूली छात्राओं ने समझी एयरपोर्ट की बारीकियां

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने स्कूली छात्राओं के लिए विशेष कार्यशाला और साइट विजिट का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य स्कूली छात्राओं को एयरपोर्ट के सचांलन, विमानन उद्योग के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाना तथा विमानन के क्षेत्र में असीमित अवसरों के बारे में अवगत करना था। इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर कार्यरत सभी प्रमुख अधिकारियों ने छात्रों से सीधा संवाद किया। छात्रों ने मुख्य एयरपोर्ट अधिकारी विष्णु मोहन झा और सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सूरज खूड़े सहित वरिष्ठ एयरपोर्ट अधिकारी, एयरपोर्ट के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।

अधिकारियों ने विमानन क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग पर भी प्रकाश ड़ाला और सभी छात्राओं को विमानन के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। हाल ही में खुले अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल और इसकी विरासत वास्तुकला और परिदृश्य को देखकर छात्र रोमांचित हो गए। टर्मिनल-1 तथा टर्मिनल-2 देखने के बाद छात्राओं ने एटीसी ऑफिस में एयरपोर्ट संचालन को देखा। 

By admin