जयपुर। राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इस समय प्रवेश की कवायत चल रही है यह प्रवेश की प्रक्रिया नवी से 12वीं तक की कक्षा में 31 जुलाई तक होगी तो एक से आठवीं तक की कक्षा में पूरे साल भर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 11 प्रारंभ हुई है तथा अतिरिक्त संकाय अथवा विषय प्रारंभ होने हैं।
कक्षा 11 प्रारंभ होने के साथ ही इन स्कूलों द्वारा तीन या अधिक ऐच्छिक विषय प्रारंभ करने के प्रस्ताव निर्धारित प्रक्रिया से बीकानेर निदेशालय भेजे हुए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि भी 31जुलाई तक होंगे। लेकिन अभी तक विषय तय नहीं हो पाए हैं जिससे छात्रों को प्रवेश में परेशानी हो रही है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि संगठन का आग्रह है कि वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 11 तथा 12 के लिए प्रस्तावित ऐच्छिक विषय एवं अतिरिक्त विषय तथा संकाय की अनुमति जल्दी दिलवाया जाना समीचीन रहेगा। अगर सरकार प्रस्तावित विषयों की अनुमति में कैटोती करतीं हैं तो विधार्थियों को नुक्सान उठाना पड़ेगा साथ विभाग द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल के साथ हिन्दी माध्यम स्कूल साथ चलाने के प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है, ऐसे एक महिना बीत जाने पर भी निर्णय नहीं लेने से विधार्थी एवं शिक्षक असमंजस में है।