जयपुर। हेरिटेज निगम, डिजिटल बाल मेला और फ्यूचर सोसायटी की ओर से गुरुवार को छोटी चौपड़ स्थित राजकीय महाराजा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना रहे। हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान अविनाश राय खन्ना ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि यदि उन्हें वार्ड में कोई समस्या दिखती है, तो उसके लिए महापौर को पत्र लिखे। साथ ही महापौर कुसुम यादव से कहा कि जब भी बच्चों का पत्र मिले, तो उस पर कार्रवाई कर उन्हें सूचित करें, ताकि यह एक मिसाल बन सके। उन्होंने कहा कि अपने वार्ड और कॉलोनी की स्वच्छता के लिए आमजन को जागरूक करें और खुद भी कचरा नहीं फैलाएं।
वहीं महापौर कुसुम यादव ने सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि जयपुर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के जितनी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की है, उतनी ही जिम्मेदारी जयपुर के नागरिकों की भी है। शहर के नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराने का काम बच्चों का है। बच्चे अपने मन में एक बार संकल्प ले लें, तो कोई काम असंभव नहीं है। महापौर ने कहा कि जयपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए हमें छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना होगा। इसकी शुरुआत अपने घर से करनी होगी। पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना, सूखा और गीला कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखना, सड़क पर कचरा नहीं फेंकना, कचरा हूपर में ही डालना आदि छोटी-छोटी बातें जयपुर में स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सहयोग करेगी। इस दौरान हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव ने सभी विद्यार्थियों स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए रोको और टोको अभियान में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में पार्षद अरविंद मेठी, स्कूल प्राचार्य पुखराज आर्य और विद्यालय विकास प्रबंधन समिति के सदस्य गोविंद नाटाणी भी मौजूद रहे।