हम किसी से कम नहीं! नैनीताल में पहली बार आयोजित हुआ महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, इस दिन है फाइनल मैच


नैनीताल: नैनीताल अपने सौंदर्य के साथ ही यहां सालभर आयोजित होने वाले खेलों के लिए भी जाना जाता है. नैनीताल के मल्लीताल में एक खेल का मैदान स्थित है, जिसे डीएसए ग्राउंड के नाम से जाना जाता है. इस मैदान में हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष नैनीताल में पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें स्थानीय स्कूली छात्राएं बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं. डीएसए और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के सौजन्य से ये प्रतियोगिता करवाई जा रही है. जिसके अंतर्गत दो पूल में टीमों को बाटा गया है. रोजाना तीन मैच खेले जा रहे हैं. फाइनल प्रतियोगिता 3 सितंबर को खेली जाएगी.

नैनीताल में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट  
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक डीएसए के पदाधिकारी पवन सिंह खनायत ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि नैनीताल में महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से पहली बार फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया की इस टूर्नामेंट में नैनीताल के स्थानीय स्कूल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, सेंट मैरी कॉन्वेंट, ऑल सेंट्स कॉलेज, बीएसएसवी, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सनवाल स्कूल और जीजीआईसी की छात्राओं की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.  स्कूली छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. उन्होंने बताया की इस टूर्नामेंट के नियमों में आउटसाइड को शामिल नहीं किया गया है. वहीं, रोलिंग सिस्टम इस टूर्नामेंट में रखा गया है. ताकि खिलाड़ियों को खेलने में आसानी हो.

महिला खिलाड़ी हैं बेहद उत्सुक
महिला फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर स्कूलों की महिला खिलाड़ी भी बेहद उत्सुक हैं. नैनीताल के प्रतिष्ठित ऑल सेंट्स कॉलेज की फुटबॉल टीम की गोलकीपर दिव्यांशी बिष्ट ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि लड़कियों के लिए ये टूर्नामेंट एक अच्छा मौका है. डीएसए नैनीताल की ये अच्छी पहल है. उन्हें इस टूर्नामेंट को खेलने में बेहद अच्छा लग रहा है. इस तरह के आयोजन लड़कियों के लिए समय समय पर होते रहने चाहिए. वहीं, इसी स्कूल के टीम की खिलाड़ी निहारिका ने बताया कि हालांकि फुटबॉल थोड़ा कठिन खेल है. लेकिन उन्हें अपने स्कूल की टीम से खेलने का मौका मिला है. जिसके लिए वो गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलना बेहद अच्छा लग रहा है. भविष्य में वो देश के लिए खेलना चाहती हैं.

Tags: Local18, Nainital news

By