हिस्ट्री फेस्टिवल में 3400 छात्रों ने लिया भाग 

जयपुर। सिटी पैलेस में चल रहे जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल के चौथे दिन स्कूलों के 3400 छात्रों ने हिस्सा लिया। दिन की शुरुआत धाराव हाई और महावीर पब्लिक स्कूल के छात्रों की ओर से दी गई भावपूर्ण भजन प्रस्तुति से हुई। वित्तीय साक्षरता पर प्रस्तुतियों में सनबीम लहरतारा और जम्मू संस्कृति स्कूल की ओर से नाटक प्रस्तुत किए गए। 

इसके साथ ही सुबोध स्कूल द्वारा उद्यमिता पर जीवंत नाटक भी प्रस्तुत किया। आईआईएस स्कूल ने शास्त्रीय ‘शिव तांडव’ प्रस्तुत किया। एमजीआईएस जयपुर ने आवश्यकता बनाम इच्छा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। जेएचएफ  के आखिरी दिन मुंशी प्रेमचंद की कफन और निर्मला की 3 अलग-अलग प्रस्तुतियां हुईं। 

By admin