हेरिटेज महापौर ने स्वच्छता के स्लोगन वाली पतंग उड़ाकर दिया स्वच्छता का संदेश

जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से जलमहल की पाल पर स्वच्छता पतंग महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने स्वच्छता के स्लोगन वाली पतंग उड़ाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। हेरिटेज निगम की ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी ने कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने के मुहिम की शुरुआत भी की। इस दौरान महापौर ने बताया कि जिस तरह हम पतंग को आसमान में उड़ाकर अन्य पतंगों के पेच काटते है, उसी तरह हमें स्वच्छता रूपी पतंग से गंदगी और कचरे की पतंग को काटना है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर हैरिटेज को नंबर वन बनाना है। कार्यक्रम में महापौर यादव ने स्वच्छता प्रहरी और देशी विदेशी पर्यटकों को कपड़े थैले पतंग और डोर का वितरण भी किया। 

कपड़े के थैले के प्रति जागरूकता अभियान
कैलीग्राफी आर्टिस्ट ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी ने आमजन को कपड़े के थैले के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए मुहिम भी शुरू की। ब्रांड एंबेसडर माहेश्वरी ने बताया कि वे इस मुहिम को प्रदेश भर में चलाएंगी और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगी।

महापौर ने आसमान में उड़ाई पतंग, काटे पेच
महोत्सव की शुरुआत करते हुए महापौर यादव ने आसमान में मांजे से पतंग भी उड़ाई और जमकर पेच काटे। इस दौरान निगम अधिकारी और पार्षदों के बीच भी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग महोत्सव में देशी विदेशी पर्यटक, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। 

By admin