स्कूल जा रहे तीन छात्रों को पिकअप ने कुचला : दो की मौत एक गम्भीर घायल, मृतक दोनों छात्र और घायल एक ही परिवार से

जोधपुर। देचू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल छात्र को जोधपुर रैफर किया है। हादसा सेतरावा कस्बे के खेतनगर गांव में फलोदी-पचपदरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह 9.30 बजे हुआ। लोहावट डीएसपी संग्रामसिंह ने बताया,सेतरावा उपखंड के विरमदेवगढ़ निवासी सुनील (15) पुत्र खीयाराम मेघवाल, नागेश (17) पुत्र चैनाराम मेघवाल और भोमेश उर्फ भोमाराम (17) पुत्र चूनाराम मेघवाल घर से सेतरावा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के लिए सुबह 9.15 बजे निकले।

घर से दो किलोमीटर दूर सोलंकियातला की ओर से आ रही पिकअप ने तीनों को कुचल दिया। हादसे में सुनील और नागेश की मौत हो गई। वहीं भोमेश गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जु़टे ग्रामीण तीनोंं बच्चों को  सेतरावा हॉस्पिटल ले गए। जहां दो छात्रोंं को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं घायल को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल जोधपुर रेफर किया गया। 

By admin