दौसा। 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयी छात्र खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय समूह(17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) का उद्घाटन सोमवार को पीएम श्री-श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालसोट विधायक रामबिलास मीना रहे एवं अध्यक्षता सभापति नगर परिषद लालसोट पिंकी चतुर्वेदी ने की। विशिष्ट अतिथि उपसभापति नगर परिषद लालसोट संतोष स्वामी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा गोविंद नारायण माली, सह-संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालसोट शीला मीना ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के संयोजक स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल पारीक ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता द्वितीय समूह 17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग का आयोजन 5 दिन 16 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में 6 खेलों हैंडबॉल, बॉक्सिंग, तैराकी, वुशु, रोलर स्केटिंग एवं योगा की प्रत्येक में दो -दो टीम 17 व 19 आयु वर्ग हेतु कुल 234 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है।
इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामबिलास मीना ने कहा कि खेलकूद शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही यह हमारी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण कारक है। बालकों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में खेलकूद अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही विधायक मीना ने विद्यालय के अंदर के दरवाजे एवं पूर्व से बने हुए मंच के बाईं और खाली पड़ी जगह पर 25 लाख की लागत से एक हाॅल के निर्माण की भी घोषणा की। नगर परिषद लालसोट सभापति पिंकी चतुर्वेदी ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में चरित्र का निर्माण होता है तथा जीवन संग्राम में वही विजय होता है जो धैर्य पूर्वक सतत प्रयत्नशील रहता है। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालसोट की बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी सोनू बिनौरी, शंभू लाल कुईवाला डिडवाना,वार्ड पार्षद गीता देवी शर्मा,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका लालसोट जगदीश माली, पूर्व वाइस चेयरमैन नगर पालिका लालसोट पुरुषोत्तम जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांदीकुई अंजना त्यागी एवं रामगढ़ पचवारा मुरारीलाल जांगिड़, शिक्षाविद ओमप्रकाश चतुर्वेदी, ट्रक यूनियन लालसोट प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, प्रधानाचार्या उषा शर्मा, प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा डिडवाना, नीरज शर्मा, शंभू लाल मीना, रामजी लाल मीना, अशोक कुमार शर्मा, चौथमल मीना, बिहारी लाल वर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दीनदयाल पारीक, उपप्राचार्य जमात उमाशंकर शर्मा ,स्थानीय विद्यालय उप्राचार्य मोहन उपाध्याय, गिर्राज मीना, अरविंद मीना, अशोक कुमार गुप्ता ,बाबूलाल शर्मा ,राजू लाल मीना, संजय तिवारी, संजू गुप्ता, निर्मला गुप्ता ,छवि पारीक, आकांक्षा गोस्वामी, ज्योति शर्मा, शारीरिक शिक्षकगण कमलेश कुमार मीणा, सोहिल पातांजल, मोहनलाल बेनीवाल ,रिपु सुदनगौतम, नृसिंह गुप्ता, मदनलाल पहाड़िया आदि शारीरिक शिक्षकों ने खेलो की गतिविधियों का आयोजन करवाया। कार्यक्रम का संचालन हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया।