उत्तरकाशीः (रिपोर्टः बलबीर परमार) उत्तरकाशी जिले में कफनोल से 90 किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूली बच्चे कलेट्रेट कार्यालय पहुंचे. सभी बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे. उन्होंने अपने विद्यालय में हो रही अनियमितताओं और शिक्षकों की शिकायत जिलाधिकारी से कर दी. इस पर एक्शन लेते हुए डीएम ने कफनोल विद्यालय के दो शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं.
उत्तरकाशी कफनोल ने 90 किलोमीटर दूरी तय कर डीएम कार्यालय अभिभावकों के साथ पहुंचे प्राथमिक विद्यालय कफनोल के छात्र. डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बच्चों की शिकायत गंभीरता से ली. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धारी कफनोल में अन्य विद्यालयों से 2 शिक्षक तैनात करने के आदेश दिए. इसके साथ ही ड्यूटी में अनियमितता बरतने वाले दो शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Do You Know: कैसे रखा गया जोधपुर का नाम, मुगल शासक ने भी 1 बार बदला, जानिए शहर की रोचक कहानी
जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने कहा कि सभी आदर्श विद्यालयों में मानक के मुताबिक शिक्षकों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए महानिदेशक विद्यालय शिक्षा को पत्र भेजा जाएगा. किसी भी स्कूल में पठन-पाठन को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय धारी कफनोल में सम्बद्ध किये गए अध्यापकों के नियमित रूप से इस विद्यालय में सेवाएं न दिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई. दोनों अध्यापकों का वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये.
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में जल्द ही अन्य विद्यालयों से 2 शिक्षकों को बुलाया जाएगा. इसके लिये जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल को आदेश दिया. साथ ही जिले के सभी आदर्श विद्यालयों में छात्रों की संख्या और अध्यापकों की तैनाती का ब्यौरा पेश करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी आदर्श विद्यालयों में मानक के अनुसार अध्यापकों को तैनात किया जाएगा. इसके लिए महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को पत्र भेजा जाएगा.
Tags: Uttarakhand news, Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 13:46 IST