नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (AIAPGET) 2021 की प्रोविजनल आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.ac.in पर जारी कर दी है. परीक्षा 18 सितंबर को सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. उत्तर कुंजी के साथ, एनटीए ने रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के साथ परीक्षा का प्रश्न पत्र भी जारी किया है.
चैलेंज के लिए 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा
यदि कोई उम्मीदवार आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहता है तो वह 8 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 1000 रुपये का शुल्क भुगतान करके अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है. बता दें कि शुल्क का भुगतान 8 अक्टूबर शाम 7 बजे तक किया जा सकता है. एक पैनल सभी आपत्तियों पर विचार करेगा और उसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी.
एआईएपीजीईटी आंसर-की 2021 कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर, ‘आंसर-की 2021’ लिंक पर क्लिक करें.
- आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
- आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
- आंसर-की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी लेकर रख लें.
- आंसर-की को चैलेंज करने के लिए जरूरी शुल्क का भुगतान करके इसे चुनौती दें
- समय सीमा से पहले चैलेंज सबमिट कर दें.
सब्जेक्ट एक्सपर्ट करेंगे चैलेंज की समीक्षा
उम्मीदवारों द्वारा दर्ज कराए गए चैलेंज की सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा समीक्षा की जाएगी. अगर चैलेंज सही पाए जाते हैं तो जरूरी सुधार किए जाएंगे, हालांकि, किसी भी उम्मीदवार को उसके दावे के बारे में व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा. यदि उम्मीदवारों को कोई कंफ्यूजन है, तो वे- aiapge@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. उम्मीदवार किसी भी स्पष्टीकरण के लिए- 011-40759000 से भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Railway Recruitment 2021: रेलवे में कुल 6891 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.