नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 01:38:28 pm
AUD: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) 2023-24 शैक्षणिक सत्र से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए पांच नए विद्यालय शुरू करेगा। ये नए स्कूल पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस, इंडीजीनीयस नॉलेज एंड ट्राइवल स्टडीज, मीडिया स्टडीज व फिलासफी एंड रिलीजियस स्टडी शामिल है।
Ambedkar University
AUD To Launch 5 New Schools: दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) 2023-24 शैक्षणिक सत्र से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए पांच नए विद्यालय शुरू करेगा। ये नए स्कूल पब्लिक पॉलिसी, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस, इंडीजीनीयस नॉलेज एंड ट्राइवल स्टडीज, मीडिया स्टडीज व फिलासफी एंड रिलीजियस स्टडी शामिल है। दिल्ली सरकार ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी के शैक्षिक विस्तार के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 5 नये स्कूलों की शुरूआत की जायेगी। कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा की अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इन नए विद्यालयों को शामिल करना भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और तेजी से बदलती औद्योगिक मांगों के अनुसार छात्रों को तैयार करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

