पंजाब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. बता दें कि पंजाब में 180 अध्यापकों के निकाले जाने के विरोध में यह शिक्षक टावर पर चढ़ गया है. यह टीचर पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर टावर पर चढ़ा गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. शिक्षक को नीचे उतारने की कोशिश जारी है. शिक्षक जिस मोबाइल टावर पर चढ़ा है वह पंजाब एमएलए होस्टल के सामने है.
यह भी पढ़ें
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी पहुंच गए हैं. टीचर को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. मौके पर टीचर के साथी भी पहुंचने शुरू हो गए. यह टीचर लगातार पंजाब सरकार से उन्हें पक्का करने की मांग कर रहे हैं.
देखें Video:
#WATCH | Chandigarh: An ETT (Elementary Teacher Training) qualified teacher climbed up a tower in front of the Punjab MLA hostel over the issue of unemployment pic.twitter.com/4PGXfdLrGW
— ANI (@ANI) November 27, 2021
शिक्षक का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों की सुनवाई नहीं कर रही है. टीचर ने धमकी दी कि अगर उसे उतारने की कोशिश की गई तो वह खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लेगा. वह अपने ऊपर पेट्रोल भी छिड़क रहा है.