देहरादून: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बीते 20 नवंबर 2024 को CBSE Board Exam Time Table 2025 जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के बाद छात्रों के बीच तनाव का माहौल बन गया है, लेकिन चिंता की बात नहीं है. लोकल 18 ने देहरादून के पंडितवाड़ी स्थित ‘सक्सेस प्वाइंट ट्यूशन क्लासेस’ चला रही जानी-मानी शिक्षिका गीता अरोड़ा (जो पूजा मैडम के नाम से मशहूर हैं) से बातचीत कर 10 मार्च 2025 को होने वाले 10वीं कक्षा की गणित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए खास टिप्स जुटाए हैं.
ये टिप्स दिलाएंगे मैथ्स में हाई स्कोर
गीता अरोड़ा का कहना है कि यह समय बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही प्लानिंग और आत्मविश्वास से बच्चे न केवल तनाव को मात दे सकते हैं. बल्कि हाई स्कोर भी प्राप्त कर सकते हैं. खासतौर पर गणित जैसे विषय में डरने की जरूरत नहीं है. एनसीईआरटी (NCERT) की किताब और सटीक रिवीजन से सिर्फ दो महीने में ही शानदार तैयारी की जा सकती है. 10वीं कक्षा के गणित विषय में हाई स्कोर करने के लिए टीचर गीता अरोड़ा ने छात्रों को बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स के लिए कई सुझाए दिए हैं.
कठिन टॉपिक्स को अलग करें
आमतौर पर कई बच्चों को विशेष चैप्टर से प्रॉब्लम होती है. ऐसे में पहले यह समझें कि आपको किस चैप्टर में दिक्कत आ रही है. उन टॉपिक्स को अलग से नोट करें और बार-बार रिवाइज करें.
एनसीईआरटी की बुक होगी मददगार
बेसिक गणित की तैयारी के लिए सबसे पहले NCERT की किताब को पूरा करें. उदाहरणों को हल करने की कोशिश करें और फॉर्मूलों को अच्छी तरह से याद रखें. स्कोरिंग टॉपिक्स जैसे स्टैटिस्टिक्स (मीन, मीडियन, मोड), प्रोबेबिलिटी और ट्रिग्नोमेट्री पर ज्यादा ध्यान दें. स्टैटिस्टिक्स और ट्रिग्नोमेट्री से जुड़े प्रश्नों को NCERT के माध्यम से हल करने की आदत डालें.
सतह क्षेत्र और आयतन पर करें फोकस
कई बार बच्चों को इन विषयों को समझने में दिक्कतें होती है. मेरी बच्चों को एक ही राय है कि इनसे जुड़े फॉर्मूलों को याद करें और इन्हें सही तरीके से लागू करने का अभ्यास करें. जिससे आपको एग्जाम के दौरान दिक्कत नहीं होगी.
स्टैंडर्ड मैथ्स की रणनीति
स्टैंडर्ड मैथ्स के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें. इससे न केवल परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. बल्कि समय प्रबंधन में भी सुधार होगा. परीक्षा के दौरान समय का ध्यान रखें. पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का मुख्य मकसद समय के भीतर पेपर पूरा करना है. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलने वाले 15 मिनट का पूरा उपयोग करें. पहले आसान प्रश्न हल करें और समय न बर्बाद करें.
कैलकुलेशन में बरतें सावधानी
अक्सर हम देखते हैं कि ज्यादातर बच्चे कैलकुलेशन के फेर में फंस जाते हैं और गलती कर बैठते हैं. इस तरह के प्रश्नों को समझें. ज्यादा समय लेने वाले सेक्शन को पहचानें और तेजी से हल करने की रणनीति बनाएं, जो आपको एग्जाम में मदद देगा.
माता-पिता का होता है अहम रोल
गीता अरोड़ा ने बच्चों के माता-पिता से भी यह खास अपील की है. उन्होंने कहा कि यह समय बच्चों के लिए मानसिक दबाव वाला होता है. ऐसे में माता-पिता को भी बच्चों पर नजर रखनी चाहिए कि वे डिप्रेशन या तनाव का शिकार न हों. सकारात्मक माहौल और हौसला बढ़ाने से बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि CBSE बोर्ड एग्जाम 2025 की तैयारी के लिए NCERT, रिवीजन और प्रैक्टिस सबसे जरूरी है. सही रणनीति और आत्मविश्वास के साथ छात्र गणित जैसे कठिन विषय में भी हाई स्कोर कर सकते हैं. ऐसे में इस टिप्स को अपनाएं और परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें.
Tags: CBSE 10th, CBSE 12th, Cbse board, Cbse exam, Dehradun news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 12:33 IST