नई दिल्ली:
CBSE Board Exams Twice A Year: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद आगामी शैक्षणिक वर्ष की तैयारियों में जुट गया है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड की अगले शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई अप्रैल माह से शुरू हो गई है. वहीं खबर है कि शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई को शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सालाना दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉजिस्टिक्स विकसित करने का निर्देश दिया है. सूत्रों की मानें तो सेमेस्टर प्रणाली की शुरूआत को खारिज कर दिया गया है. अगले महीने मंत्रालय और सीबीएसई दो बार बोर्ड परीक्षाओं के कार्यान्वयन के संबंध में स्कूल प्रिंसिपलों से परामर्श करेंगे.