CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद आज 22 जुलाई को कक्षा 10वीं के नतीजों को जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम को सुबह 10 बजे पहले और कक्षा 10वीं के परिणाम को दोपहर 2 बजे जारी किया गया है. दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं टर्म 2 परीक्षा का परिणाम (CBSE Board Result 2022) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा.
इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा (CBSE Board Exam 2022) का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में इस साल 35 लाख छात्रों ने भाग लिया है. बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम (CBSE Result 2022) का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी
CBSE Board Result 2022: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज !
CBSE Board Result 2022: रिजल्ट कैसे चेक करें?
1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.
4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.
6.इसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
CBSE Board Result 2022: CBSE 10th, 12th Board Result 2022 Declared Highlights in Hindi:
Some students may not be happy with their results but they must know that one exam will never define who they are. I am certain they will find more success in the times to come. Also sharing this year’s PPC where we discussed aspects relating to exams. https://t.co/lKYdXhnHTF
– Narendra Modi (@narendramodi) July 22, 2022
Congratulate my young friends who have successfully passed the CBSE class X examinations. Heartening to see an overall pass percentage of 94.4%.
Wish the best to India’s next generation of leaders in their future endeavours.
– Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 22, 2022
ऑनलाइन पोर्टल
एसएमएस
IVRS
डिजिटल लॉकर
गूगल
SMS ऑर्गेनाइजर ऐप
डिजिलॉकर (Digilocker)
सीबीएसई कक्षा 10वीं में त्रिवेंद्रम रिकॉर्ड उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.68% रहा है. वहीं गुवाहाटी निम्नतम: 82.23% है.
95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 64,908
90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या: 2,36,993 अंक
कंपार्टमेंट वाल छात्रों की संख्या: 1,07,689
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 94.40%
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा के लिए 2109208 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. वहीं इस परीक्षा में इस 2093978 उपस्थित रहे हैं और 1976668 ने बोर्ड परीक्षा पास की है.
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा के लिए 2109208 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. वहीं इस परीक्षा में इस 2093978 उपस्थित रहे हैं और 1976668 ने बोर्ड परीक्षा पास की है.
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21% है जबकि 93.80% लड़के ही उत्तीर्ण हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों को 1.41% से पछाड़ा दिया है.
इस साल दसवीं में 94.40 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. 2022 मैें करीब 22 लाख बच्चों ने बोर्ड परीक्षा दी थी.
सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट भी आज दोपहर 2 बजे जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट साइट पर जाकर देख सकते हैं.
जो छात्र अपने सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 से नाखुश हैं, वे सीबीएसई बोर्ड 12वीं परिणाम 2022 के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा. सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 23 अगस्त 2022 से आयोजित की जाएगी.
इंस्टीट्यूश वाइज जेएनवी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.93 प्रतिशत पास के साथ शीर्ष पर है.सीटीएसए और केवी में पास प्रतिशत 97.96 और 97.04 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
Congratulations to our successful students and rank-holders of CBSE examination! Kudos to the guardians, teachers, schools. Those who have fared below expectations must resolve to fight better in future.
– Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 22, 2022
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 इस सप्ताह के अंत, 23 जुलाई तक सीबीएसई द्वारा घोषित किए जाने की उम्मीद है. सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 अगले सप्ताह घोषित होने की उम्मीद है. एक बार घोषित सीबीएसई परिणाम 2022 सीबीएसई की वेबसाइट – cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
कुल पंजीकृत उम्मीदवार: 1444341
परीक्षा में बैठे: 1435366
पास हुए: 1330662
पास प्रतिशत: 92.71%
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है. यहां सीबीएसई बोर्ड में 98.83 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं प्रयागराज से केवल 83.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने जा रहा है. हालांकि बोर्ड ने कहा कि वह टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देगा.
पिछले साल की तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने जा रहा है. हालांकि बोर्ड ने कहा कि वह टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट देगा.
सीबीएसई ने कक्षा 12वीं रिजल्ट को तैयार करते समय टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है. जबकि 12वीं की टर्म 1 को 30 प्रतिशत वेटेज दिया है. इस साल सीबीएसई ने दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था.
सीबीएसई कक्षा की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्श लड़कों से बेहतर रहा है. इस परीक्षा में लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुए हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में कुल 14,54,370 छात्र शामिल हुए हैं. सीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया है. जल्द ही कक्षा 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों का नाम जारी किया जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट
सीबीएससी बोर्ड ने कक्षा 12वीं रिजल्ट आज, 22 जुलाई 2022 को जारी कर दिया है. बोर्ड ने सुबह 10 बजे से पहले बोर्ड रिजल्ट अपनी वेबसाइट पार जारी किए गए हैं.
बोर्ड रिजल्ट को लेकर सीबीएसई के छात्रों ने फिर से सोशल मीडिया का सहारा लिया है. छात्र इस बार राष्ट्रपति को पत्र लिख रहे हैं. छात्र #BestOfEitherTerms से सीबीएसई 10वीं 12वीं परिणाम 2022 टर्म 1 या टर्म 2 में रिजल्ट की मांग कर रहे हैं.
ऑल इंडिया जेईई नीट स्टूडेंट्स एसोसिएशन, एआईजेएनएसए के हालिया पोस्ट में, छात्रों ने राष्ट्रपति ने सीबीएसई परिणाम 2022 मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम 2022 को छात्र के परीक्षा रोल नंबर का उपयोग करके cbseresults.nic और DigiLocker प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले एसएमएस टाइप करें: cbse10<स्पेस>रोल नंबर<स्पेस>जन्मतिथि<स्पेस>स्कूल नंबर<स्पेस>सेंटर नंबर और अब इसे 7738299899 पर भेज दें.
छात्र अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 टर्म 2 परिणाम 2022 को जान सकते हैं.
सीबीएसई 10वीं परिणाम 2022 इस सप्ताह के अंत तक यानी 23 जुलाई तक घोषित होने की उम्मीद है. वहीं सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 अगले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. बोर्ड परिणाम जारी होने के बाद सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आज-कल में जारी हो सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि सीबीएसई से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट को नीच दिए गए वेबसाइटों के माध्यम से चेक कर सकते हैं-
cbseresults.nic.in 2022
cbse.nic.in
results.cbse.nic.in