RBSE 12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करेगा, समय यहां से जानें

CBSE Board Result 2022: सीबीएसई की 10वीं, 12वीं के नतीजें

नई दिल्ली:

CBSE Board Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई बोर्ड से इस साल लगभग 35 लाख बच्चों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है. बोर्ड ने इस बार दो टर्म में परीक्षा का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा दिसंबर 2021 में हुई थी, जबिक सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल में किया गया था. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल 2022 से किया गया था. क्लास 10वीं की परीक्षा मई में खत्म हो गई थी तो 12वीं की परीक्षा जून तक चली थी. दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं को खत्म हुए एक महीना से ज्यादा हो चुका है और अब बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों को ब्रेसबी से अपने परिणाम का इंतजार है. CBSE Board Results 2022: स्टूडेंट्स निकाल लीजिए रोल नंबर और चेक कर लीजिए अपना रिजल्ट, इस समय आ रहा है Result

यह भी पढ़ें

CBSE Result 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर दिया बड़ा संकेत, इस तारीख तक घोषित होंगे परिणाम !

बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के साथ ही देश के 35 लाख बच्चों को सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2022 का इंतजार है. बोर्ड रिजल्ट तो अभी तक नहीं आए हैं लेकिन बोर्ड रिजल्ट को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं, कोई कह रहा है कि बोर्ड रिजल्ट आज जारी होंगे तो कोई कह रहा है कि कल. ताजा खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम के अब जुलाई के अंत तक जारी होने की संभावना है. हालांकि बोर्ड रिजल्ट के जारी होने की तिथि की पुष्टि तब तक नहीं की जा सकती जबतक सीबीएसई बोर्ड इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान या सूचना जारी नहीं करता है. लेकिन बोर्ड ने यह तो साफ कर दिया है कि सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के जारी होने की तिथि और बोर्ड रिजल्ट उसी की वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in 2022 पर जारी होंगे. 

CBSE 10th Result 2022: इन वेबसाइट से चेक करें नतीजें

cbse.gov.in

cbseresults.nic.in

results.gov.in

CBSE Class 10th 12th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

1.ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.’दसवीं कक्षा परिणाम 2022 (Class X result 2022)’ लिंक पर क्लिक करें.

3.दिए गए खली जगह में बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.’सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

6.सीबीएसई रिजल्ट 2022 क्लास 10 12 डाउनलोड करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें.

15 जुलाई से होने वाली CUET UG परीक्षा के मार्किंग स्कीम को कुछ इस तरह समझें 

By admin

Leave a Reply