नई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 04:56:25 pm
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट (Timetable) जारी की है। जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होंगे वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
CBSE Supplementary Exam Update
CBSE Supplementary Exam 2023 Timetable: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए डेटशीट (Timetable) जारी की है। जो स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होंगे वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in के माध्यम से पूरी डेटशीट देख सकते हैं। इसके अलावा CBSE ने आज से सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक डेट शीट के अनुसार, कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से शुरू होगी और 22 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई से 2023 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों की परीक्षा सुबह 10.30 बजे स्टार्ट होगी और 1.30 बजे समाप्त होता है। इसके अलावा आपको बता दे कि स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 01 जून से 15 जून 2023 तक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क 300 रुपये जमा करना होगा। भारत से बाहर नेपाल के अलावा अन्य देशों के स्टूडेंट्स को 1000 और 2000 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।