ISC Class 12 Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE ने ISC कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96,940 छात्र उपस्थित हुए थे और ये सभी छात्र बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे थे. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 99.38 प्रतिशत छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए. 18 छात्रों ने रैंक 1 हासिल किया है. CISCE द्वारा ISC क्लास 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org, results.cisce.org पर प्रकाशित किया गया है, छात्र ऑनलाइन मोड में अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
CISCE Result 2022: ISC बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, यहां से एक क्लिक में देखें परिणाम
इस साल, सीआईएससीई ने आईएससी परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38 प्रतिशत का दर्ज किया है. लड़कियों ने 99.52% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों ने 99.26% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है. अंग्रेजी में 99.75 प्रतिशत अंकों के साथ रैंक 1 में 18 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. दक्षिणी क्षेत्र में लड़कियों का प्रतिशत सबसे अधिक है. कुल 52.12% लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया था.
CISE Class 12 Result 2022: आंकड़े
- कुल स्कूल – 1,228
- कुल छात्र – 96,940
- कुल लड़के – 51,142
- कुल लड़कियां – 45,798
- कुल उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.38 प्रतिशत
- लड़कियों का पास प्रतिशत – 99.52 प्रतिशत
- लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत – 99.26 प्रतिशत
ISC Result 2022: CISCE 12th सेमेस्टर 2 रिजल्ट घोषित, Digilocker और SMS से ऐसे देखें नतीजे
ISC में कुल 57 छात्रों ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है, 12वीं का रिजल्ट 2022 आज 24 जुलाई को जारी किया गया, जिसमे कुल 18 छात्रों ने रैंक 1 में अपना स्थान बनाया है.