CUET UG 2024: डीयू, BHU और जामिया में लेना है एडमिशन तो चाहिए इतने कटऑफ, देखें

CUET UG 2024: स्नातक कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्र हर साल सीयूईटी यूजी परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कराती है। सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा (CUET UG Entrance Exam) के जरिए देश के सैकड़ों केंद्रीय, राज्य, प्राइवेट विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएचयू और जामिया प्रमुख हैं। आइए, जानते हैं कि इनमें से किसी विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए छात्रों को सीयूईटी यूजी परीक्षा में कितना स्कोर करना होगा।

यह भी पढ़ें- क्या इस महीने जारी होंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट, देखें

देश भर में अपनी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 91 कॉलेज हैं। ये कॉलेज नॉर्थ और साउछ कैंपस में फैले हुए हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एससी वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीट आरक्षित हैं। वहीं एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत सीट्स आरक्षित हैं और ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इडब्लूएस के लिए 10 प्रतिशत रिजर्वेशन है और दिव्यांग जन के लिए 5 प्रतिशत। डीयू के बीए, बीबीए, बीकॉम कोर्स में दाखिले के लिए 97 पर्सेंटाइल के आसपास आना जरूरी है। हर साल ये कटऑफ अलग-अलग होता है। जामिया मिलिया इस्लामिया में सीयूईटी यूजी 2023 का जनरल कैटेगरी कटऑफ (ओवरऑल) 32.29-135.13 मार्क्स था।

By

Leave a Reply