CUET PG 2022 परीक्षा कल से, रिपोर्टिंग टाइम, गाइडलाइन्स और सेंटर पर ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने 2022-23 प्रवेश के लिए du.ac.in पोर्टल लॉन्च किया है. यही नहीं एडमिशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, इसे भी सूचीबद्ध किया है. हाल ही में एक अधिसूचना में, डीयू ने स्नातक प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों को सूचीबद्ध किया है-
CBSE बोर्ड ने स्टूडेंट डाटा को जमा करने को लेकर स्कूलों को जारी किया नोटिस
DU यूजी एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1.कक्षा 10वीं पास प्रमाण पत्र जिसमें उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि और माता-पिता का नाम हो.
2.कक्षा 12वीं पास प्रमाण पत्र
3.सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस/अल्पसंख्यक/सीडब्ल्यू/केएम/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (उम्मीदवार के नाम पर)
4.ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
5.ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र (उम्मीदवार के नाम पर), यदि लागू हो. प्रमाण पत्र 31 मार्च 2022 के बाद जारी किया होना चाहिए.
6.सिख अल्पसंख्यक श्रेणी: अल्पसंख्यक का दर्जा प्रमाणित करने वाली दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) से जारी प्रमाण पत्र.
7.ईसाई अल्पसंख्यक श्रेणी: संबंधित ईसाई अल्पसंख्यक कॉलेज की आवश्यकताओं के अनुसार बपतिस्मा प्रमाण पत्र और/या चर्च सदस्यता प्रमाण पत्र.
8.सशस्त्र बल श्रेणी के कार्मिकों के बच्चे/विधवाएं: निर्धारित प्रारूप में शैक्षिक रियायत प्रमाण पत्र (ईसीसी) प्रमाण पत्र.
9.किसी मान्यता प्राप्त सरकारी अस्पताल द्वारा जारी बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण पत्र (उम्मीदवार के नाम पर).
10.अतिरिक्त पाठ्यचर्या गतिविधियों (ईसीए), खेल, किसी भी अन्य – प्रासंगिक प्रमाण पत्र जैसे सुपरन्यूमेरी कोटा उम्मीदवार के नाम पर होना चाहिए.
NEET 2022: NTA ने जारी की नई अपडेट, दोबारा ली जाएगी नीट परीक्षा