DU, JNU से की पढ़ाई, सरकारी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर, फिर ऐसे बनें IPS से IAS


Success Story: कहते हैं न कि अगर कुछ करने की चाहत हो, तो हर परिस्थितियों से लड़कर उसे पा ही लिया जाता है. फिर चाहे संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास कर लेतें हैं. ऐसे ही कहानी एक IAS Officer की है. इनका नाम हिमांशु गुप्ता है. उन्होंने अपने पिता के साथ चाय बेचकर अपने परिवार का ख्याल रखने के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. हिमांशु (Himanshu Gupta) तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास करके 139वीं रैंक हासिल की.

यूपीएससी में हासिल की 139वीं रैंक
वर्ष 2022 में UPSC की परीक्षा में 139वीं रैंक लाने वाले हिमांशु गुप्ता (Himanshu Gupta) उत्तराखंड के उधमसिंह जिले के सितारगंज में जन्मे और बरेली जिले के एक छोटे से कस्बे सिरौली में पले-बढ़े हैं. उनका बचपन बेहद कठिनाइयों से भरा रहा क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उन्हें स्कूल जाने के लिए रोजाना 70 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. उन्होंने अपने पिता के साथ सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान पर चाय भी बेची. उन्होंने अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए ट्यूशन भी पढ़ाया.

DU के हिंदू कॉलेज से की पढ़ाई
हिमांशु की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बोटनी में B.Sc की डिग्री हासिल की. वहीं JNU से हिमांशु ने पब्लिक एडममिनिस्ट्रेशन में MA की पढ़ाई पूरी की. बाद में उन्होंने UPSC सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला किया. अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्होंने एक सरकारी कॉलेज में रिसर्च स्कॉलर के रूप में काम किया. इसके बाद हिमांशु (Himanshu Gupta) ने बिना कोचिंग के तीन बार UPSC परीक्षा पास की. पहले प्रयास में उन्होंने सिविल सेवा के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन IRTS के लिए चयनित हो गए. उन्होंने लगातार मेहनत की और वर्ष 2019 की यूपीएससी परीक्षा में 309वीं रैंक हासिल करके आईपीएस बन गए.

तीसरे प्रयास में बनें IAS
उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में फिर से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी और आखिरकार वर्ष 2020 में अखिल भारतीय 139 रैंक के साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा करने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें…
69,000 यूपी शिक्षक भर्ती की निकलेगी नई मेरिट लिस्ट, क्यों लिया गया यह फैसला? पढ़ें यहां पूरा क्या है मामला
यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड जारी, ugcnet.nta.ac.in पर ऐसे करें चेक

Tags: Delhi University, IAS Officer, Success Story, UPSC

By