GATE 2025 परीक्षा, आवेदन के लिए बचे है मात्र दो दिन, अप्लाई करने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स


नई दिल्ली:

GATE 2025 Admit Card Release Today: गेट परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ( IIT Roorkee) आज, 7 जनवरी को सुबह 11 बजे गेट 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा. एक बार जारी होने के बाद गेट 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. गेट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. बता दें कि इससे पहले गेट 2025 एडमिट कार्ड 2 जनवरी को जारी होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से जारी नहीं किया गया. इसकी सूचना गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी. 

GATE 2025 एडमिट कार्ड आज नहीं होगा जारी, IIT रुड़की ने गेट एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख 7 जनवरी तक टाली

गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट एक प्रवेश परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. परीक्षा का आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा, राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (NCB), उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (MoE), भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जा रही है. गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की जानी है.

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, फर्स्ट लिस्ट 17 जनवरी को

GATE 2025 एडमिट कार्ड (How to download GATE 2025) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार गेट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर गेट एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करते ही गेट एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

30 पेपरों के लिए परीक्षा

गेट 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. सिटी सेंटर आठ जोन में विभाजित होंगे. गेट 2025 में 30 परीक्षा पेपर होंगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी. इस साल गेट परीक्षा गेट परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. गेट 2025 स्कोर रिजल्ट घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैध रहेगा.

Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षा डेटशीट जारी, 9वीं का पेपर 29 जनवरी से शुरू होगा

तीन प्रारूप में होंगे प्रश्न

गेट परीक्षा में तीन प्रारूपों में प्रश्न होंगे- मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQ), मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न.  उम्मीदवारों का मूल्यांकन स्मरण, समझ, अनुप्रयोग, विश्लेषण और संश्लेषण के आधार पर किया जाएगा. गेट में निगेटिव मार्किंग भी होगी. 1 अंक वाले एमसीक्यू में गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटेंगे. वहीं 2 अंक वाले एमसीक्यू में गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काट लिए जाएंगे. 


By