IAS आशीष मोदी को रिलीव नहीं किया, महेंद्र खडगावत जॉइनिंग के इंतजार में 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने लंबी तबादला लिस्ट जारी कर पिछले दिनों आईएएस अधिकारी आशीष मोदी को चूरू का जिला कलेक्टर बनाया था, लेकिन मोदी को माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पद से रिलीव नहीं किया गया है। वही माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पद पर लगाए गए महेंद्र खडगावत यहां जॉइनिंग नहीं कर पा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार खडगावत शनिवार को ही बीकानेर माध्यमिक शिक्षा विभाग के दफ्तर पहुंच गए थे, लेकिन सरकार स्तर पर आशीष मोदी को रिलीव करने से रोका गया बताए। ऐसे में संभव है आशीष मोदी और महेंद्र खडगावत के तबादला संशोधन के आदेश जल्द निकल सकते हैं।

By admin