script

जयपुरPublished: May 22, 2023 04:17:24 pm

JNV Class 11 Admission 2023 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (एनवीएस) (NVS) ने जेएनवी कक्षा 11 में लेटरल एंट्री (Class 11 Lateral Entry) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं 11वीे में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें चयन परीक्षा (Selection test) में शामिल होना होगा।

JNV Class 11 Admission 2023

JNV Class 11 Admission 2023

JNV Class 11 Admission 2023 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (एनवीएस) (NVS) ने जेएनवी कक्षा 11 में लेटरल एंट्री (Class 11 Lateral Entry) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं 11वीे में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें चयन परीक्षा (Selection test) में शामिल होना होगा। जिन स्टूडेंटस ने शैक्षणिक सत्र 2022/23 में सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण की है, वे ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उसी जेएनवी स्कूल (JNV School) के लिए किया जा सकेगा जिस जिले के अभ्यर्थी रहने वाले हैं। अभ्यर्थियों का जनम 1 जून, 2006 से 31 जुलाई, 2008 के बीच हुआ हो।

By admin

Leave a Reply