Nainital: जंगल के बीचोंबीच है नैनीताल का ये खूबसूरत 'हिडन वॉटरफॉल', एक बार आएंगे तो इश्क हो जाएगा!


रिपोर्ट- सीमा नाथ

नैनीताल. उत्तराखंड का नैनीताल शहर प्रकृति की गोद में बसा है. यह नगर शांति और प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत संगम है. जिस वजह से यह सैलानियों की फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है. वैसे तो नैनीताल में घूमने के लिए कई जगह हैं, लेकिन अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर प्रकृति की गोद में सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो नैनीताल के इस हिडन वॉटरफॉल पर आ सकते हैं. यह झरना नैनीताल के मशहूर बिड़ला स्कूल से करीब तीन किलोमीटर दूर पैदल मार्ग पर स्थित है. नैनीताल की जू रोड पर करीब तीन किलोमीटर की चढ़ाई के बाद बिड़ला स्कूल के नजदीक पहुंचा जा सकता है. यहां पहुंचने के लिए आप रेंटेड बाइक या टैक्सी कर सकते हैं. जिसके बाद वॉटरफॉल पहुंचने के लिए आपको आगे का रास्ता पैदल ही तय करना पड़ेगा.

करीब तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद खूबसूरत से झरने तक पहुंचा जा सकता है. घने जंगलों के बीच मौजूद यह वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत है. सुनसान जंगल में पानी के झरने की आवाज यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. हालांकि इस बेहतरीन स्पॉट के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है, जिस वजह से यहां ज्यादा लोग पहुंच नहीं पाते हैं.

सुकून के पल…
स्थानीय निवासी दरबान सिंह गैड़ा ने बताया कि जिस पैदल मार्ग में यह वॉटरफॉल स्थित है, यह रास्ता 6 ग्राम सभाओं को जोड़ता है. इसके साथ ही आप यहां से 11 किमी का पैदल रास्ता तय करके कैंची धाम भी पहुंच सकते हैं. इसी पैदल मार्ग में जंगल में बीच यह खूबसूरत सा झरना मौजूद है. उन्होंने बताया कि यहां का मनमोहक दृश्य बेहद ही आकर्षक है. जिसे भी प्रकृति से प्रेम हो और वह हरियाली और शांत वातावरण के बीच अपने कुछ सुकून के पल बिताना चाहता हो, तो वह यहां आ सकता है.

रोज़गार के भी अवसर
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को नैनीताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के छोटे छोटे टूरिस्ट स्पॉट को डेवलप करना चाहिए, जिससे कि शहर का भार भी कम होगा और स्थानीय लोगों को इससे रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा.

Tags: Holiday, Nainital news, Tourism

By admin

Leave a Reply