रिपोर्ट: सीमा नाथ
नैनीताल. इनसान के जीवन को सफल बनाने में विद्यालय अहम भूमिका अदा करता है. विद्यालय ज्ञान का एक ऐसा मंदिर है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है. विद्यार्थी विद्यालय से जो भी सीखते हैं, उससे वह जीवन में आगे चलकर एक सफल इनसान बनाते हैं. ऐसा ही एक विद्यालय उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भूमियाधार में भी स्थित है, नाम है राजकीय इंटर कॉलेज. यहां पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं, जिससे उनके अंदर स्वरोजगार की भावना पैदा हो और आगे चलकर वह अपना खुद का काम भी कर सकते हैं.
यह स्कूल उन सभी विद्यालयों के लिए एक मिसाल है, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं. इस सरकारी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इन दिनों बच्चों को रोजगार परक शिक्षा के तहत मूर्तिकला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग लेकर बच्चे बेहतरीन मूर्तियां बना रहे हैं और मूर्तियां ऐसी कि मानो किसी मंझे हुए मूर्तिकार ने इन्हें बनाया हो. स्कूली बच्चों ने बेहतरीन और आकर्षक मूर्तियां बनाई हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत है.
विद्यालय के शिक्षक त्रिभुवन अग्रगामी इन दिनों विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कांडपाल और स्टाफ की मदद से बच्चों के इस हुनर को तराश रहे हैं. उन्होंने बताया कि कला एक ऐसी विधा है, जिससे विद्यार्थी के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है. जिसके लिए उनके द्वारा विद्यालय में मूर्तिकला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यहां वह बच्चों को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें कुछ समय पहले इस मूर्तिकला को सीखने का अवसर मिला था, जिसे अब वह स्कूली बच्चों को सिखा रहे हैं. इस प्रशिक्षण में जो भी खर्च आता है, वह इसे खुद ही वहन करते हैं ताकि बच्चों पर इसका भार न पड़े. उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसी कला है, जो बच्चों के जीवन में हमेशा काम आएगी. इस कला को काफी प्रशिक्षण के बाद ही बनाया जाता है और सीखने के बाद इसे मार्बल व काष्ठ (लकड़ी) पर भी बनाया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nainital news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 18:02 IST