Post Master Appointment: 10 वीं में 95% अंक...मिल गई सरकारी नौकरी! नहीं लिख पाए हिंदी में 1 भी सही शब्द


श्रीनगर गढ़वाल. इन दिनों उत्तराखंड में डाक सेवकों की भर्ती को लेकर माहौल गर्म है. उत्तराखंड में इन दिनों नए डाक सेवकों से जुड़े कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि इन डाक सेवकों का हिंदी और गणित का सामान्य ज्ञान भी नहीं है. इन डाक सेवकों का चयन 10 वीं की मेरिट के आधार पर हुआ है और अधिकतर डाक सेवकों के 10 वीं में 90 प्रतिशत अंक हैं. पौड़ी जनपद से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक डाक सेवक के पद पर चयनित एक उम्मीदवार सही से हिंदी भी नहीं लिख पाया, जबकि हिंदी में उसके 95 अंक हैं.

जानकारी के अनुसार, जब पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्ति लेने के लिए हरियाणा से आया एक युवक से हिंदी में आवेदन पत्र लिखने को कहा गया, तो उसकी हिंदी देखकर विभाग के कर्मचारियों का सर चक्करा गया. यह युवक हरियाणा बोर्ड से 2021 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण हुआ था और परीक्षा परिणाम में हिंदी विषय में 95 अंक प्राप्त किए थे.वहीं अब पूरी चयन प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पौड़ी में ऐसे ही दो डाक सेवकों के फर्जी दस्तावेज पाए गए थे, जिनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था. इसके अलावा, दो डाक सेवक दस्तावेज़ की फोटो कॉपी कराने के नाम पर वहां से भाग गए थे.

डाक अधीक्षक पौड़ी द्वारा जब चयनित पोस्ट मास्टर को आवेदन पत्र लिखने को कहा गया, तो उसे एक आवेदन पत्र लिखने में ही आधा घंटे का समय लग गया. ऊपर से आवेदन पत्र में इतनी गलतियां थीं कि पढ़ने वाला हिंदी पढ़ना ही भूल जाए. अधीक्षक को ‘अदीशय’, महोदय को ‘मेकव्य’, डाकघर को ‘ढाकघर’ और पौड़ी को ‘पैटी’ लिखा था. इतना देखने के बाद डाक विभाग के कर्मचारियों ने उसे अंकों को हिंदी में लिखने को कहा. तब उसने 1500 को ‘पद्रासै’, 2750 को ‘सताइसे’, 3531 को ‘तीन हजार पानसे कतीस’ और 250 को ‘ढाइरौ’ लिख दिया.

हिंदी में नही लिख पाया आवेदन पत्र
डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले युवक का चयन जनपद पौड़ी के सिलोगी उप डाकघर स्थित गढ़कोट शाखा डाकघर में शाखा डाकपाल के पद पर हुआ था. उन्होंने बताया कि नव चयनित शाखा डाकपाल हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाया है और न ही अंकों को हिंदी में लिख पाया है, जबकि डाक विभाग में हिंदी भाषा में कार्य किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर रिपोर्ट परिमंडल देहरादून भेज दी गई है.चयनित शाखा डाकपाल की तैनाती के संबंध में उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सही है शैक्षणिक दस्तावेज?
युवक ने 2021 में हरियाणा बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा पास की है और उसे हिंदी, अंग्रेजी में 95-95 अंक, गणित व सामाजिक विज्ञान में 90-90 अंक तथा विज्ञान और फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन में 100-100 अंक प्राप्त हुए हैं. हालांकि, युवक के शैक्षणिक दस्तावेजों की प्राथमिक जांच सही पाई गई है.

Tags: Local18, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news

By