नई दिल्लीPublished: May 18, 2023 05:44:52 pm
RBSE 10th 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनके परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड अब जल्द ही 5वीं, 10वीं, और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं।
RBSE 10th 12th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, RBSE ने अलग-अलग कक्षाओं की बोर्ड एग्जाम के नतीजे जारी करना शुरू कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को उनके परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड अब जल्द ही 5वीं, 10वीं, और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, Rajasthan) की ओर से कोई सूचना या नोटिफिकेशन नहीं रिलीज किया गया है। राजस्थान बोर्ड के स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की एग्जाम 16 मार्च से 13 अप्रैल के बीच कराई थी। वहीं 12वीं की एग्जाम 9 मार्च से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल (2022) आरबीएसई 10वीं एग्जाम का रिजल्ट 13 जून को जारी हुआ था।