Success Story : मशहूर लेखक पाउलो कोएल्हो ने अपने बेस्टसेलर उपन्यास अल्केमिस्ट में कहा है, जब आप कुछ चाहते हैं, तो पूरी कायनात आपको इसे हासिल करने में मदद करने की साजिश करती है. इस बात ने लाखों लोगों सपनों को जिंदा ही नहीं रखा है बल्कि उसे हासिल करने के लिए प्रेरित भी किया है. उत्तराखंड के देहरादून की आकांक्षा गुप्ता उनमें से एक हैं. उन्होंने यूपी पीसीएस 2022 में चौथी रैंक हासिल की है.
दूसरे राज्य से आना और शीर्ष रैंक हासिल करते हुए यूपी पीसीएस परीक्षा क्रैक करना कोई आसान उपलब्धि नहीं है. देहरादून की इस लड़की ने यह उपलब्धि सिर्फ इसलिए हासिल की क्योंकि उसने कभी हार नहीं मानी. लगातार हाथ लग रही असफलता के बावजूद उनके इरादे टस से मस नहीं हुए. आकांक्षा गुप्ता कहती हैं कि मैं अपना बेस्ट दे रही थी, सब कुछ ठीक भी जा रहा था. इसके बावजूद तीर निशाने पर नहीं लग रहा था. उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में छह साल का वक्त लग गया.
कभी ज्वाइन नहीं की कोचिंग क्लास
आपके शहर से (लखनऊ)
आकांक्षा गुप्ता ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए कभी कोचिंग क्लास नहीं ली. न तो उन्होंने कभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूसरी बनाई. आकांक्षा गुप्ता कहना है कि पिछले छह साल के उतार-चढ़ाव भरे अनुभव से उन्हें भाग्य में विश्वास होने लगा है. वह कहती हैं कि पिछले साल की परीक्षा के बाद उम्मीद थी कि यूपी पीसीएस पास कर लूंगी. यह इतना अच्छा गया था कि एक रैंक की उम्मीद कर रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेरा दिल टूट गया. वहीं इस बार जब हमने कम उम्मीद की थी तो पास भी किया और रैंक भी मिली. आकांक्षा कहती हैं कि हमेशा याद रखें कि नियति ने आपके लिए कुछ बेहतर योजना बनाई होगी.
दो नंबर से नहीं दे पाई थीं आईएएस का इंटरव्यू
आकांक्षा गुप्ता ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की शुरुआत यूपीएससी सीएसई से की थी. वह साल 2018 में पहली बार यूपी पीसीएस में शामिल हुई थीं. लेकिन मेन्स क्वॉलिफाई नहीं कर सकीं. 2019 और 2020 में भी असफल रहीं. इसके बाद 2021 में अपने चौथे प्रयास में उन्होंने प्री और मेन्स क्रैक किया. लेकिन इंटरव्यू राउंड पार नहीं कर सकीं. इसका कारण था कि मेन्स के एक पेपर में कम मार्क्स मिले थे. आकांक्षा यूपीएससी में चार बार शामिल हो चुकी हैं. जिसमें उन्होंने दो बार प्रीलिम्स और दो बार मेन्स दे चुकी हैं. उन्होंने प्रीलिम्स क्वॉलिफाई किया था जबकि एक बार इंटरव्यू 13 नंबर और एक बार 2 नंबर से रह गया था.
आकांक्षा गुप्ता ने किया है बीटेक
आकांक्षा गुप्ता ने 2017 में डीआईटी देहरादून से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. उन्होंने उत्तराखंड पीसीएस 2022 का भी मेन्स दिया है. इसके रिजल्ट का अभी इंतजार है.
सोशल मीडिया से कभी नहीं रहीं दूर
कई टॉपर बताते हैं कि तैयारी के दौरान उन्होने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. इसके उलट आकांक्षा गुप्ता बताती हैं कि वह कभी भी सोशल मीडिया से दूर नहीं थीं. वह कहती हैं कि यूट्यूब से बहुत कुछ सीखती थीं. कहती हैं कि इस बात पर यकीन करो कि यूट्यूब के बिना मेरा चयन शायद कभी नहीं होता. उन्होंने तभी पढ़ाई की जब उनका मन करता था. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि पढ़ाई में लापरवाह थीं.
यूपी पीसीएस 2022 के इंटरव्यू में पूछे गए थे ये सवाल
इंडियन मास्टरमाइंड्स नाम के वेब पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने यूपी पीसीएस इंटरव्यू के बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में वर्तमान मुद्दों के साथ सामाजिक मुद्दों पर भी सवाल पूछे गए थे, जैसे कि लिव-इन रिलेशनशिप, विवाह, जाति और अंतरराष्ट्रीय संबंध. पैनल ने लड़कियों के बहुत देर से विवाह करने और इसके प्रभाव पर उनकी राय के बारे में भी पूछा था. इसके अलावा यूपी स्पेसफिक क्वेश्चन किए गए थे जैसे कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम. आकांक्षा गुप्ता से एक सवाल पूछा गया था कि शजर पत्थर किस नदी से आता है और इसका क्या महत्व है.
ये भी पढ़ें
IPS Story : एक आईजी जो बन गया था कृष्ण की दूसरी राधा, 16 श्रृंगार करके जाने लगा था ड्यूटी
RBI में ग्रेड बी ऑफिसर को कितनी मिलती है सैलरी, कौन, कौन सी है सुविधाएं?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Job and career, Success Story, UPPSC
FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 07:31 IST