नई दिल्ली:
Odisha Government Regularized Junior Teachers: ओडिशा सरकार ने दो दिन पहले 16000 जूनियर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. यह नियुक्ति विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए की गई हैं. वहीं ओडिशा की मुख्यमंत्री मोहन माझी सरकार ने समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अनुबंध पर कार्यरत 9200 जूनियर शिक्षकों को रेगुलर कर दिया है. एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है. ओडिशा स्कूल एवं सर्व शिक्षा विभाग ने इस फैसले की जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को शनिवार को दी.
विभाग ने बताया कि शिक्षकों की कैरियर उन्नयन नीति के अनुसार, कनिष्ठ शिक्षकों (योजनाबद्ध), जिन्हें शिक्षा सहायक और जूनियर शिक्षक (अनुबंधित) भी कहा जाता है, को छह साल की निरंतर और संतोषजनक सेवा पूरी करने के बाद प्रारंभिक शिक्षक संवर्ग के लेवल-पांच (ए) के पद पर नियमित किया गया है. ओडिशा स्कूल एवं सर्व शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अप्रशिक्षित जूनियर शिक्षकों और ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET) उत्तीर्ण नहीं करने वाले शिक्षकों को नियमित नहीं किया जाएगा.
राज्य सरकार ने शनिवार को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त 16,009 जूनियर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में यहां कलिंग स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र दिए हैं. ये नियुक्तियां राज्य के 30 जिलों के हैं.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
ओडिसा सरकार द्वारा 16000 जूनियर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट किया,
”यह बड़े पैमाने पर भर्ती शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर शिक्षण परिणाम सुनिश्चित करने और ओडिशा के बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के मार्गदर्शन में सीएम श्री @MohanMOdisha सरकार आकांक्षाओं को साकार करने, चुनावी वादों को पूरा करने और 2036 तक विकसित ओडिशा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 24×7 काम कर रही है.”
भाषा इनपुट के साथ