Rajasthan PTET 2022 Admit Card: राजस्थान पीटीईटी का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

TS ICET 2022: AP ICET और TS ICET 2022 एडमिट कार्ड 18 जुलाई को होंगे जारी

नई दिल्ली:

TS ICET 2022: आंध्र प्रदेश इंटीग्रेडेट कॉमन एंट्रेंस 2022 की परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाना है. वहीं तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 27 से 28 जुलाई 2022 को होगा. इन दोनें ही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 18 जुलाई को जारी किए जाएंगे. आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम और काकतीय विश्वविद्यालय, वारंगल AP ICET hall ticket 2022 और TS ICET hall ticket 2022 को तीन दिन बाद जारी होंगे. हॉल टिकट ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे. इन परीक्षाओं को देने के इच्छुक उम्मीदवार AP ICET hall ticket 2022 को  sche.ap.gov.in वेबसाइट और TS ICET hall ticket 2022 को icet.tsche.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल आईसीईटी पंजीकरण संख्या, परीक्षा हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करना होगा. CISCE Result 2022: ICSE 10वीं रिजल्ट डेट को लेकर जारी हुई एक और अपडेट, बोर्ड नतीजें इस दिन

यह भी पढ़ें

बता दें कि आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी 25 जुलाई, 2022 को कंप्यूटर आधारित मोड में एपी आईसीईटी प्रवेश परीक्षा (AP ICET Exam 2022) आयोजित करेगा. वहीं काकतीय विश्वविद्यालय 27 और 28 जुलाई, 2022 को टीएस आईसीईटी परीक्षा (TS ICET Exam 2022) आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं के जरिए छात्रों को राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. बता दें कि परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा. 

CBSE, CISCE Result Live 2022: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा घोषित, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट्स

CISCE Result 2022Update: ICSE 10वीं रिजल्ट पर नई अपडेट, रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार

ICET hall ticket 2022: हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें

1. सबसे पहले TSICET या APICET की ऑफिशियल साइट पर जाएं. 

2. फिर होमपेज पर ICET 2022 हॉल टिकट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. 

3. फिर आईसीईटी पंजीकरण संख्या, परीक्षा हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करें.

4. फिर, ICET 2022 के एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों को जांचें. 

5. अंत में एडमिट कार्ड का प्रिंट निकालें और अपने पास संभाल कर रखें. 

 परीक्षा वाले दिन इन डॉक्यूमेंट्स को भी लेकर जाएं-

1.AP ICET हॉल टिकट और TS ICET हॉल टिकट

2.हॉल टिकट के साथ में नीला/काला रंग का बॉलपॉइंट पेन 

3. ऑनलाइन आईसीईटी आवेदन पत्र पर फोटो चिपका कर ले जाना होगा. 

4. अगर लागू हो तो जाति प्रमाण पत्र .

“छात्रों के लिए महत्वपूर्ण पल”: CUET परीक्षा पर यूजीसी चेयरमैन ने NDTV से की खास बात

By admin

Leave a Reply