UG admission 2023: उच्च शिक्षा विभाग पश्चिम बंगाल ने स्नातक प्रवेश प्रथम सेमेस्टर तिथियों की घोषणा की है. यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल 1 जुलाई 2023 को खुलेगा, जबकि यूजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 जुलाई तक होगी. यूजी कार्यक्रमों में मेरिट सूची का प्रकाशन 20 जुलाई तक होगा, जबकि यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश 31 जुलाई तक पूरा होने वाला है. पहले सेमेस्टर पश्चिम बंगाल में कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी.
पश्चिम बंगाल यूजी प्रथम सेमेस्टर प्रवेश 2023 के लिए खास नियम
1. मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की जाए. प्रवेश की प्रक्रिया के दौरान संभावित छात्रों को काउंसलिंग या दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए. उच्च शिक्षा संस्थानों में किसी भौतिक उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी.
2. पिछले वर्ष की तरह यूजी स्तर के सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए दस्तावेजों को स्कैन करने,अपलोड करने और आवेदन पत्र या प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने और उपलब्ध कराने के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
3. योग्य आवेदकों को सीधे एचईआई अधिकारियों द्वारा पत्र या ई-मेल या फोन के जरिए सूचित किया जाना चाहिए.
4. फीस केवल ई-भुगतान या नामित बैंकों के माध्यम से करें न कि कॉलेजों में भौतिक रूप से.
5. बैंकों के माध्यम से भुगतान के दौरान सत्यापन के लिए पात्र आवेदकों की सूची नामित बैंक शाखाओं को सौंपी जानी चाहिए. मेरिट सूची के आधार पर बैंकों को प्रवेश शुल्क प्राप्त होगा.
6. आवेदन के दौरान सभी प्रशंसापत्रों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. दस्तावेजों का सत्यापन, यदि आवश्यक हो तभी करें.
7. ऑनलाइन प्रस्तुत प्रपत्रों में घोषणा के अनुरूप दस्तावेज नहीं पाये जाने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें-
NDA EXAM: यूपीएससी एनडीए की परीक्षा में कौन कौन से सब्जेक्ट से आते हैं सवाल
UPSC CSE RESULT 2022: UPSC में पास होने वालों को किस आधार पर मिलती हैं रैंक
.
Tags: Education news
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 21:49 IST