UK Board Result : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे ने हासिल किया 12 वीं में तीसरा स्थान, प्राप्त किए 96 % अंक


ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश : उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. 30 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 11: 30 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूबीएसई) द्वारा हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में इस साल 112377 छात्रों ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा दी थी. जिनमें से 100179 छात्र परीक्षा में पास हुए. इस परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 85.59 तथा छात्राओं का पास प्रतिशत 92.54 रहा.

वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 92020 छात्र सम्मलित हुए थे. जिनमें से कुल 76039 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा पास की है. बात करें इंटरमीडिएट की तो हल्द्वानी नैनीताल की कंचन जोशी ने और अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 488 अंकों (97.60%) के साथ टॉप किया है. वहीं ऋषिकेश के हरीश बिजलवान ने 480 अंकों (96%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

500 में हासिल किए 480 अंक
लोकल 18 के साथ खास बातचीत में ऋषिकेश के रहने वाले हरीश बिजलवान ने बताया कि उनकी पढ़ाई ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आवास विकास से हुई है. हरीश ने 480 अंकों (96%) के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. हरीश की इस उपलब्धि के बाद परिजनों समेत शिक्षकों में खुशी की लहर है. हरीश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय स्कूल के शिक्षकों और परिजनों को दिया. हरीश का कहना है कि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन के चलते और उनके माता पिता और भाई बहन के सहयोग से ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. बात करे अंकों की तो हरीश ने हिंदी में 98, गणित में 97, फिजिक्स में 90, केमिस्ट्री में 99 और अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए हैं.

सोशल मीडिया से करें परहेज
हरीश ने आगे बताया कि उनके पिता का नाम दर्शन लाल बिजलवान और माता का नाम सुनीता बिजलवान है. उनके पिता विद्या भारती उत्तराखंड में प्रदेश कार्यालय प्रमुख के पद पर है. वहीं उनकी माता श्रीमती सुनीता बिजलवान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. हरीश ने बताया कि उनके माता-पिता के सहयोग और भाई-बहन के सही मार्गदर्शन के कारण ही वे आज पूरे उत्तराखंड में तीसरा स्थान हासिल कर पाए. इसके साथ ही अपने सहपाठियों संग सभी तैयारी कर रहे बच्चों को ये संदेश दिया कि सोशल मीडिया से दूर रहकर और मन लगाकर मेहनत करने से सफलता प्राप्त कर सकते है.

Tags: Education news, Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news

By

Leave a Reply