UK Local Weather : उत्तराखंड के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश, स्कूल किए गए बंद


देहरादून. बुधवार यानी 31 जुलाई को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून, नैनीताल और कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश और जबरदस्त आकाशीय बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जिसके आधार पर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने 31 जुलाई को देहरादून के 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं.

उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है. बता दें कि मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां पर झमाझम बादल बरस सकते हैं.

अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक बिक्रम सिंह ने बताया कि रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी 30 जुलाई की रात से ही सक्रिय हो जाएगी. इनमें देहरादून, नैनीताल, टिहरी पौड़ी चंपावत आदि जिलों में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की आशंका जताई है. आने वाले 2 से 3 दिनों में पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद अगस्त में बारिश की रफ़्तार में कुछ कमी होने की संभावना है.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 06:55 IST

By