पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उत्तराखंड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं. यूपीएससी नतीजों के सामने आने के बाद उत्तराखंड के कई घरों में जश्न का माहौल है. राज्य के कई युवाओं ने यूपीएससी में सफलता हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस फेहरिस्त में हल्द्वानी की रहने वाली दीक्षिता जोशी (Dikshita Joshi UPSC) का नाम भी शामिल है. पीलीकोठी क्षेत्र की रहने वाली दीक्षिता जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है. इसके साथ ही उनका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना साकार हुआ है. दीक्षिता की माता दीपा जोशी पहाड़पानी के खीमराम आर्य राजकीय इंटर कॉलेज में हिंदी विषय की प्रवक्ता हैं. जबकि पिता आईके पांडे नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं.
दीक्षिता जोशी ने हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की. वह मेधावी छात्रा रही हैं. हाईस्कूल साल (2011) और इंटर (2013) में अच्छे अंक लाने का बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर (2013-2017) में प्रवेश लिया. इसके बाद उन्होंने IIT मंडी से मास्टर्स किया. दीक्षिता की कामयाबी के बाद हल्द्वानी ही नहीं बल्कि पूरे राज्य से उन्हें बधाई मिल रही है. इसके साथ उनके स्कूल के साथियों ने भी सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों से उन्हें बधाई प्रेषित की है. उनके पिता आईके पांडे ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि दीक्षिता परीक्षा में अच्छा करेगी. उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.
हल्द्वानी की साक्षी बिष्ट को भी मिली UPSC परीक्षा में सफलता
उत्तराखंड के कई युवाओं को यूपीएससी 2022-23 परीक्षा नतीजों में कामयाबी हासिल हुई है. हल्द्वानी साक्षी बिष्ट ने भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर सिविल सेवा में जाने के सपने को साकार किया है. हल्द्वानी निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट और शोभा बिष्ट की पुत्री साक्षी बिष्ट ने यूपीएससी परीक्षा में 484वी रैंक हासिल की है. उनके पिता बीएसएफ से रिटायर्ड हैं, तो वहीं उनकी मां हाउसवाइफ हैं.
UPSC Topper Garima Lohia: पिता की मौत के बाद मां ने टूटने नहीं दिया सपना, बिहार की गरिमा बनीं सेकेंड टॉपर
घर से की ऑनलाइन कोचिंग
साक्षी बिष्ट ने नैनीताल रोड स्थित बियरशिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल (2011) और इंटर (2013) करने के बाद जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से बीटेक किया. साक्षी ने तैयारी के लिए घर से ही ऑनलाइन कोचिंग की. उन्होंने बताया कि इससे उनकी एकाग्रता बनी रही. यही वजह है कि वह यूपीएससी में उत्तीर्ण होने में भी कामयाब हुई हैं. साक्षी ने तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी और पढ़ाई में मदद के लिए वह यूट्यूब सहित तमाम शिक्षा के माध्यमों से जुड़ी रही. ‘न्यूज़ 18 लोकल’ की तरफ से यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार कर आईएएस ऑफिसर बनने पर दोनों को ढेरों शुभकामनाएं.
.
Tags: Haldwani news, Success Story, UPSC, Upsc exam result, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 14:29 IST