UTET 2021 : उत्तराखंड टीईटी 2021 26 नवंबर को, एडमिट कार्ड जारी


नई दिल्ली. UTET 2021 : उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET)2021 की परीक्षा तिथि घोषित करने के साथ एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड के अनुसार, यूटीईटी 2021 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड टीईटी 2021 का आयोजन प्रदेश के 29 जिलों में 178 केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. यह फेसला गुरुवार को रामनगर शिक्षा परिषद के कार्यालय में बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी की अध्यक्षता में नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक में लिया गया.

उत्तराखंड टीईटी 2021 में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड उत्तराखंड स्कूली शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तराखंड टीईटी 2021 के लेवल -1 के लिए 44973 और लेवल-2 के लिए 39878 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

ऐसे डाउनलोड करें यूटीईटी-2021 का एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ukutet.com
होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने वाले लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड अथवा नाम एवं जन्मतिथि अंकित कर अभ्यर्थी अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

ये भी पढ़ें
PGT Teacher Recruitment 2021: बिना परीक्षा सरकारी पीजीटी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता

Career Tips: 12वीं के बाद करें वोकेशनल कोर्स, संवर जाएगा करियर

Tags: Admit Card, Exam date, Teacher Eligibility Test



By admin

Leave a Reply