हाइलाइट्स
त्यूनी में लकड़ी से बने चार मंजिला मकान में गुरुवार शाम आग लग गई
इस हादसे में 4 बच्चों की जलकर मौत हो गई
देहरादून. मुख्य बाजार त्यूनी में लकड़ी से बने चार मंजिला मकान में गुरुवार शाम आग लग गई. इस हादसे में 4 बच्चों की जलकर मौत हो गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने से यह घटना हुई.
त्यूनी में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी सूरतराम जोशी का लकड़ी का चार मंजिला घर सड़क के किनारे स्थित है. इस मकान में मालिक के साथ ही पांच परिवार किराये पर रहते हैं. गुरुवार शाम को घर के अंदर किराये पर रहने वाले पांच बच्चे, दो पुरुष और एक महिला थी. जानकारी के मुताबिक शाम करीब चार बजे किराये पर रहने वाले विक्की की पत्नी कुसुम रसोई गैस सिलिंडर बदल रही थीं. इसी दौरान अचानक सिलिंडर ने आग पकड़ ली. हड़बड़ाहट में कुसुम ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने लकड़ी से बने मकान को चपेट में लेना शुरू कर दिया.
सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन पानी की कमी होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसकी वजह से 4 बच्चों की मौत हो गई. मृतकों में अधिरा, पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला धारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून. सीजल पुत्री विकेश उम्र लगभग 2 वर्ष 6 माह निवासी पराला थारगढी, तहसील त्यूनी देहरादून. समृधि पुत्री जयलाल, उम्र 9 वर्ष निवासी विकराड़ तहसील नेहरूया, हिमाचल प्रदेश। सोनम पुत्री त्रिलोक, उम्र 9 वर्ष निवासी नूनस तहसील त्यूनी देहरादून.
आपके शहर से (देहरादून)
अग्निकांड की सूचना पर जिलाधिकारी सोनिका भी मौके पर पहुंची और रहत बचाव कार्य का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के जांच के आदेश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 08:46 IST