अल्मोड़ा. 12वीं के बाद छात्र किस क्षेत्र में करियर बनाएं, इसको लेकर वे अक्सर असमंजस में रहते हैं. बच्चों के करियर संबंधी डाउट को क्लियर करने के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में पहली बार दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के रिसर्च स्कॉलर पहुंचे हैं. उन्होंने छात्रों की करियर काउंसलिंग की. जेएनयू के शोधार्थियों ने बच्चों को करियर से जुड़ी हर टिप्स दीं. साथ ही कई बच्चों ने उनसे JNU में दाखिले को लेकर भी सवाल किए, जिसके उन्होंने संतोषजनक जवाब दिए.
शारदा पब्लिक स्कूल में बुधवार को JNU के करीब 30 शोधार्थी पहुंचे. बिहार निवासी JNU रिसर्च स्कॉलर चंदन कुमार ने लोकल 18 से कहा कि वह यहां की कुमाऊंनी भाषा पर रिसर्च करने के लिए आए हैं. इसके अलावा स्कूल के बच्चों के साथ बातचीत भी रखी गई है कि बच्चे 12वीं के बाद क्या कर सकते हैं. जेएनयू में युवाओं के लिए बेहतरीन स्कोप है. छात्र वहां से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन अलग-अलग सब्जेक्ट में कर सकते हैं. इसके साथ ही बच्चे फॉरेन लैंग्वेज पर भी काम कर सकते हैं, इसमें काफी ज्यादा स्कोप रहता है और नौकरी के चांस बढ़ जाते हैं. बच्चों को इसके लिए फ्री कोचिंग भी दी जाती है. यूनिवर्सिटी के सीनियर और जूनियर सभी इसमें एक-दूसरे की मदद करते हैं.
जेएनयू में एडमिशन के लिए फ्री एंट्रेंस एग्जाम कोचिंग
पंजाब की रहने वालीं JNU शोधार्थी मनवीर कौन ने कहा कि शारदा पब्लिक स्कूल के छात्रों को उन्होंने करियर संबंधी टिप्स दीं. उन्हें यह काफी अच्छा लगा. JNU के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जेएनयू की सबसे खूबसूरत बात उन्हें यह लगी कि वहां पर विभिन्न शहरों और गांव से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं और वहां सबको एक नजरिए से देखा जाता है. अगर किसी भी छात्र-छात्रा को जेएनयू में एडमिशन लेना है, तो उसकी प्रक्रिया उन्हें पता होनी चाहिए क्योंकि आजकल ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी काफी जानकारी मिल जाती है. अगर आपको जेएनयू में एडमिशन लेना है, तो फ्री में एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग भी कराई जाती है. जेएनयू में आपको थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी जाती है.
छात्रों के साथ-साथ स्टाफ भी करता है मदद
असम के रहने वालीं शोधार्थी अनीता ने कहा कि स्कूल आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. छात्रों से मुलाकात हुई, बातचीत हुई और उन्हें करियर को लेकर गाइड करने का मौका मिला. JNU के बारे में बताते हुए अनीता ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आपको काफी सुविधाएं मिल जाती हैं. यहां पर 24×7 लाइब्रेरी खुली रहती है. अगर कोई बच्चा जेएनयू में एडमिशन लेना चाहता है, तो उसकी मदद सीनियर के साथ जूनियर भी करते हैं. कॉलेज में उन्हें यह सबसे अच्छा लगता है कि प्रोफेसर के साथ चेयरपर्सन भी बच्चों की मदद के लिए आगे रहते हैं.
Tags: Almora News, Career Tips, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 18:59 IST