आर्ट विद ए हार्ट में प्रदर्शित हुई 500 से ज्यादा पेंटिग्स 

जयपुर। समकालीन सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आईटीसी राजपूताना में स्कूली बच्चों द्वारा आर्ट विद ए हार्ट छठीं कलात्मक एग्जीबिशन का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप आफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेड़ीवाल और आईटीसी राजपूताना के महाप्रबंधक दीपेंद्र राणा ने किया। एग्जीबिशन का आयोजन 20 दिसंबर तक वेलकम आर्ट गैलरी में प्रात: 10 बजे से सांय 7 बजे तक किया जाएगा।

जयश्री पेड़ीवाल इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस एग्जीबिशन में 500 से अधिक पेंटिग्स को शोकेस किया जा रहा है।  स्कूल के विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने कला के अलग-अलग माध्यमों द्वारा एग्जीबिशन में ऑयल और एक्रेलिक पेंटिंग, इंस्टालेशन और स्कल्पचर आदि के जरिए अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस एग्जीबिशन में कलात्मक प्रस्तुतियों के परिपेक्ष्य में संगीत, संस्कृति, उत्सव और जीवन के तत्व इत्यादि कुछ प्रमुख विषय शामिल किए गए। जयपुर के 40 से अधिक स्कूलों ने इस एग्जीबिशन को देखने के लिए अपनी रूचि दिखाई एवं स्कूल के विद्यार्थियों की प्रशंसा की। 

By admin