इलाहाबाद एचसी परीक्षा 2021 अनुसूची: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिव्यु ऑफिसर (RO), असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (ARO), कंप्यूटर असिस्टेंट (CA), एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (APS) समेत तमाम पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करेगी. विभिन्न पदों पर अलग-अलग तारीखों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पिछले दिनों इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है. जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
– एनटीए के मुताबिक रिव्यु ऑफिसर के पदों पर 10 और 12 दिसंबर 2021 को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
– असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर के पदों पर 14, 16, 18 और 20 दिसंबर 2021 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
– कंप्यूटर असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा 21 दिसंबर 2021 को होगी.
– एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (इंग्लिश) के पदों पर परीक्षा 22 दिसंबर 2021 को होगी.
– एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी (हिंदी) के पदों पर परीक्षा 23 दिसंबर 2021 को होगी.
– रिव्यु ऑफिसर (हिंदी) के पदों पर परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
– रिव्यु ऑफिसर (उर्दू) के पदों पर परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
जल्द ही इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. योग्य उम्मीदवार https://testservices.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः CTET 2021 Admit Card: इसी सप्ताह जारी होंगे CTET के एडमिट कार्ड ! इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड
शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें
.