इस कॉलेज में स्टूडेंट्स को फ्री में दी जा रही प्रोफेशनल ट्रेनिंग, करियर बनाने में मिलेगी मदद


देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डीएवी (पीजी) कॉलेज के छात्र-छात्राओं को एनएसई गौरव योजना के तहत एंटरप्रेन्योरशिप के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें बैंकिंग, सिक्योरिटी और बीमा क्षेत्र से संबंधित कौशल का विकास करने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. युवाओं के भविष्य के लिए रोजगार या स्वरोजगार शुरू करने के लिए उन्हें तैयार किया जाएगा. इसके लिए बाहर से स्मार्ट ट्रेनर को भी बुलाया गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रिंसिपल प्रो सुनील कुमार ने कहा राज्य सरकार युवाओं के उत्थान के लिए कई तरह के काम कर रही है. इस दिशा में नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत प्रोफेशनल रूप से तैयार किया जाए. महाविद्यालय के हर स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित क़ई पहलुओं पर ज्ञान दिया जा रहा है इसमें बाजार में इन्वेस्टमेंट कैसे की जानी चाहिए, खरीद- फरोख्त कैसे होती है और किन तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है, तमाम आयामों पर उनमें कौशल विकसित किया जा रहा है. इससे न सिर्फ नौकरी के लिए युवाओं में स्किल्स पैदा होगी बल्कि वह स्वरोजगार के लिए भी बेहतर योग्य बन पाएगा.

युवाओं के गुणात्मक विकास में मददगार

एनएसई अकेडमी के स्मार्ट ट्रेनर डॉ नृपेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रों और युवाओं के कौशल विकास के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की गौरव योजना की शुरुआत की थी जिससे उच्च शिक्षण संस्थाओं का गुणात्मक विकास हो सके. युवाओं के लिए यह बैकिंग और वित्तीय क्षेत्र में बढ़ रही संभावनाओं का सही उपयोग करने की दिशा में एक अच्छी पहल साबित होगी.

निवेश और बाजार से जुड़ी जानकारी युवाओं के लिए जरूरी

डॉ नृपेंद्र शर्मा ने कहा कि साल 2025 तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के क्षेत्र में पाँच गुना विस्तार की संभावनाएं हैं और एनएसई के सहयोग से हम उच्च शिक्षा में अध्यनरत छात्रों सहित अन्य युवाओं को इसके लिए मानव संसाधन के रूप में बदल सकते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि आजकल शेयर बाजार के माध्यम से निवेश करने की लालसा बढ़ती जा रही है लेकिन इसमें निवेश करने से पहले वित्तीय विश्लेषण और गहन समझ बेहद जरूरी है. इस दिशा में उच्च शिक्षा के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के समझौते की एक अहम भूमिका हो सकती है, जिसके जरिए छात्र- छात्राओं को अच्छी तरह से वित्तीय ज्ञान हासिल करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने निवेश फैसलों को समझेंगे और सावधानीपूर्वक वित्तीय निवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही यह समझौता छात्रों को अध्ययन के लिए नवीनतम शिक्षा सामग्री के साथ ही एक सक्षम और जागरूक निवेशकों को तैयार करने में मदद करेगा.ज्यादा जानकारी के लिएhttps://www.nseindia.com/nse-academy/nse-academy-overview पर जा सकते हैं.

Tags: Hindi news, Local18

By