उत्तराखंड के मात्र 47 सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शौचालय! जानें क्या कहते हैं आंकड़ें?


देहरादून : स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय योजना की शुरुआत की गई है. जिसका मूल उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाना था. इसके विपरीत, उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में शायद ये सपना अधूरा दिखाई दे रहा है. आलम ये हैं कि नैनीताल जिले में 26, देहरादून के 11, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में 1, टिहरी के 05 और चंपावत जिले के 03 सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां कोई शौचालय ही नहीं है.

भारत को शौच मुक्त करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है. इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर योजनाएं बनाई गई हैं. समग्र शिक्षा के तहत सरकारी स्कूलों में शौचालयों की स्थितियों को ठीक करने और नए शौचालयों के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के 13 जिलों में 13117 प्राथमिक स्कूल हैं, जिनमें से 13070 स्कूलों में शौचालय उपलब्ध है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे जिले हैं, जहां स्कूलों में शौचालय नहीं है. इनमें नैनीताल जिले में 26, देहरादून में 11, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में 01, टिहरी में 05 और चंपावत में 03 स्कूल शामिल है.

उत्तराखंड के प्रारंभिक विद्यालयों में शौचालयों की स्थिति

जनपद कुल विद्यालयों की संख्या उपलब्ध शौचालयों वाले विद्यालयों की संख्या अनुपलब्ध शौचालयों वाले विद्यालयों की संख्या
अल्मोड़ा 1218 1218 00
बागेश्वर 652 652 00
चमोली 1091 1091 00
चंपावत 549 546 03
देहरादून 1081 1070 11
हरिद्वार 829 829 00
नैनीताल 1131 1105 26
पौड़ी 1600 1600 00
पिथौरागढ़ 1176 1176 01
रुद्रप्रयाग 643 643 00
टिहरी 1253 1248 05
उधमसिंहनगर 970 970 00
उत्तरकाशी 924 923 01
योग 13117 13070 47

केंद्र ने किए 1459 लाख रु. स्वीकृत

अगर बात माध्यमिक विद्यालयों की करें तो प्रदेश भर में 2294 माध्यमिक विद्यालय हैं. जिनमें से सभी स्कूलों में शौचालयों है. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष में समग्र शिक्षा के तहत राज्य को केंद्र सरकार से 731.63 लाख रुपए मिले थे. वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में लड़के और लड़कियों के लिए शौचालयों के निर्माण के लिए 1459.73 लाख रु. स्वीकृत किए. जिसके तहत 452 शौचालयों का निर्माण होना है. मौजूदा समय में 179 शौचालय अभी निर्माणाधीन हैं. वहीं 153 पूरी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं और 120 शौचालय का निर्माण अभी बाकी है.

साल के अंत तक हो जाएंगे शौचालयों का निर्माण
लोकल18 से बातचीत के दौरान शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने कहा कि जिन स्कूलों में शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया उनके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस साल के अंत तक सभी विद्यालयों में शौचालय भवनों का निर्माण कर दिए जाएंगे. हमारा मकसद भी यही है कि राज्य का कोई भी विद्यालय शौचालय सेवंचित न रहे.

Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news

By