उत्तराखंड में पहली बार होगा ट्रांसजेंडर फैशन शो, तीज के थीम पर होंगे आउटफिट


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून फैशन को लेकर अब महानगरों की तरह आगे बढ़ रहा है. यहां क़ई फैशन शो होते रहते हैं. उत्तराखंड में तीज को लेकर तैयारी चल रही है. राज्य में पहली बार ट्रांसजेंडर फैशन शो आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. आने वाली 28 को यह आयोजित किया जाएगा. ट्रांसजेंडर्स अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. वह अब फैशन की दुनिया में भी धूम मचाना चाह रहे हैं.

कार्यक्रम प्रबंधक प्रिय गुलाटी ने बताया कि 7 जुलाई को भारत वर्ष में तीज का त्यौहार मनाया जाएगा. यह महिलाओं का खास त्योहार माना जाता है. पिनाकी इस अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है, जिसमें क़ई तरह की रंगारंग प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि यहां स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को स्थान दिया जाएगा. ताकि उन्हें थोड़ा आर्थिक लाभ मिल सके. वहीं उत्तराखंड में पहली बार ट्रांसजेंडर का फैशन शो आयोजित किया जाएगा जिसमें थर्ड जेंडर, महिलाओं द्वारा तैयार किये गए एथनिक वेयर और ट्रेडिशनल आउटफिट पहनकर रैम्प वॉक पर चलेंगे. इसके साथ ही किड्स फैशन शो भी आयोजित किया जाएगा.

कामकाज में भी आगे बढ़ना चाहते हैं ट्रांसजेंडर
ट्रांसजेंडर उद्यमी अदिति का कहना है कि ट्रांसजेंडर के साथ बचपन से ही बहुत भेदभाव किया जाता है. परिवार से लेकर स्कूल तक में उनकी जिंदगी परेशान हो जाती है. समाज में उन्हें सिर्फ भीख मांगने जैसे ही स्वीकार किया जाता है. लेकिन हम चाहते हैं कि ट्रांसजेंडर अपनी काबिलियत से नाचने गाने के बजाय कोई बिजनेस शुरू करें और आगे बढ़े. वह सिर्फ नाच गाने तक ही सीमित नहीं रहे. इसके साथ ही समाज के आयोजनों में प्रतिभाग करते हैं. उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स अच्छे-अच्छे ऑउटफिट पहनकर जलवा बिखेरेंगे. उन्होंने बताया कि क्योंकि तीज इंडियन फेस्टिवल है और सोलह श्रृंगार इसमें शामिल किए जाते हैं, तो ऐसे में इस फैशन शो का थीम भी तीज ही रहेगा.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 15:38 IST

By