उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल


यूपी पुलिस भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UP PRPB) ने सब इंस्पेक्टर कॉन्फिडेंशियल (SI Confidential), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क (ASI Clerk) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अकाउंटेंट (ASI Account) के 1329 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह भर्ती परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर अगले महीने आयोजित की जाएगी. जल्द ही उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे. चलिए इस परीक्षा के पूरे शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं.

कब होगी भर्ती परीक्षा?
पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक एसआई और एएसआई के इन पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 और 5 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली का समय सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक है. जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक है. नोटिस के मुताबिक यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी.

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
भर्ती बोर्ड के नोटिस के मुताबिक परीक्षा से 3 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जरूरी डिटेल डालकर आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा से 10 दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर आपको मॉक टेस्ट पेपर मिल जाएंगे जिनसे परीक्षार्थी प्रैक्टिस कर सकेंगे. इस बारे में अगर आपको कोई परेशानी आए तो वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज ले जाने होंगे
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.

यह भी पढ़ेंः DUET 2021: NTA ने जारी किया MPhil, PhD का रिजल्ट, इस तरह चेक करें अपना स्कोर

Haryana Police Recruitment 2021: हरियाणा वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू से सीधे मिलेगी सरकारी जॉब

शिक्षा ऋण जानकारी:
शिक्षा ऋण ईएमआई की गणना करें

.

By admin

Leave a Reply