अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धारानौला में स्थित दिशा एकेडमी में बच्चों को एक छत के नीचे संगीत, नृत्य, योग, और मंच कौशल के बारे में सिखाया जाता है. यह अपनी तरह का अल्मोड़ा का एकमात्र इंस्टीट्यूट है. यहां करीब 50 बच्चे सुबह-शाम आते हैं और कला की अलग-अलग विधाओं को सीखते हैं. स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे यहां पर डांस, तबला, ढोलक, हारमोनियम, मंच कौशल यानी कि मंच पर बच्चों को कैसे परफॉर्म करना है, के बारे में सिखाया जाता है. एकेडमी में कुमाऊंनी संस्कृति और विधाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है.
दिशा एकेडमी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने लोकल 18 से कहा कि डेढ़ साल पहले इस अकादमी को खोला गया था. इसका उद्देश्य है कि स्थानीय बच्चों को मंच मिल सके. जिन बच्चों में प्रतिभा है, उन्हें निखारने का काम किया जाए. यहां पर बच्चों की समर और विंटर वर्कशॉप भी कराई जाती है, जिसमें अनुभवी लोग बच्चों को प्रशिक्षण देते हैं. वर्तमान में यहां पर करीब 50 बच्चे हैं. ₹500 प्रति माह फीस ली जाती है. यदि बच्चा डांस, म्यूजिक या फिर मंच कौशल के अलावा कोई भी चीज सीखना चाहता है, तो वह सीख सकता है. एकेडमी के काफी बच्चे डांस, म्यूजिक आदि से जुड़ी कइयों प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी ले चुके हैं.
बहुत कुछ सीखने को मिला
दिशा एकेडमी आ रहीं मानसी जोशी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत कुछ सीखने को मिला है. डांस और म्यूजिक में अब वह बेहतर कर रही हैं. उन्हें यहां आते हुए करीब 6 महीने हो चुके हैं. यहां नई-नई एक्टिविटीज सीखने को मिलती हैं और उनके कई ऐसे दोस्त बने हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है. वंश आर्य ने कहा कि वह तीन महीने से यहां आ रहे हैं. यहां आकर उन्हें एक्टिंग, डांस और म्यूजिक सीखने को मिला. यहां के सर और मैम काफी अच्छे हैं, जो हर बात को बारीकी से बताते हैं.
बेटी में दिखा बदलाव
अभिभावक बबीता ने कहा कि वह दो महीने पहले ही अल्मोड़ा आए हैं. उन्होंने अपनी बेटी को जब से यहां पर भेजना शुरू किया, तब से उसमें काफी परिवर्तन देखने को मिला. उनकी बेटी यहां डांस सीखती है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की अच्छी एक्टिविटीज भी हो जाती है. एक ही जगह में बच्चों को डांस, म्यूजिक और कला से जुड़ी चीजें सिखाई जाती हैं, जो काफी अच्छा है.
Tags: Almora News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 13:22 IST