कुल्फी खाने के चक्कर में दो भाई रास्ता भटककर पहुंचे ऋषिकेश से हरिद्वार! जानें फिर क्या हुआ?


ऋषिकेश : कोतवाली क्षेत्र के श्याम पार्क मेन में रहने वाले दो सगे भाई, जो कुल्फी खाने के लिए घर से निकले थे, रास्ता भटककर हरिद्वार पहुंच गए. बच्चों के घर नहीं लौटने पर घबराए माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी. बड़े भाई ने बस चालक की मदद से अपनी मां को फोन किया. पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल हरिद्वार से बरामद कर उन्हें सुरक्षित परिजनों के पास पहुंचा दिया. इस तरह से दोनों भाई सुरक्षित अपने घर लौट आए, और परिवार ने राहत की सांस ली.

श्याम पार्क में रहने वाले विकास पाठक के मुताबिक, उनके बड़े बेटे अंश (16) और छोटे बेटे आदि (10) निजी स्कूल में पढ़ते हैं. 16 अगस्त की दोपहर, दोनों ने कुल्फी खाने के लिए घर से बाहर जाने का मन बनाया. वे पैदल चलने की बजाय बस में बैठ गए और सो गए. जब वे नींद से जागे, तो उन्होंने देखा कि बस काफी दूर पहुंच चुकी है और उन्हें रास्ता समझ में नहीं आया. बस चालक ने उन्हें मोहननगर जाने के लिए सड़क किनारे उतार दिया. वहां से दोनों ने दूसरी बस पकड़ी, लेकिन मोहननगर के बजाय हरिद्वार पहुंच गए.

बस चालक ने की मदद
कई घंटे तक घर न लौटने पर आदि रोने लगा. दोनों बच्चों ने राहगीरों के फोन से अपने घर पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. रात में एक बस चालक की मदद से अंश ने अपने पिता को फोन किया और बताया कि वे हरिद्वार में हैं. इसके बाद विकास पाठक ने कोतवाली जाकर पुलिस को पूरी स्थिति की जानकारी दी. पुलिस ने बच्चों की सही स्थिति जानने के बाद, उन्हें सकुशल ढूंढकर उनके माता-पिता को सौंप दिया.

Tags: Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news

By